HEADLINES


More

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए बाल हृदय रोग जांच कैंप 27 को

Posted by : pramod goyal on : Monday, 25 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 चाइल्ड हार्ट व एबीबी फाउंडेशन के सहयोग से महिला सेल मानव सेवा समिति 27 सितंबर को डीएलएफ जी ब्लॉक सेक्टर 10 के नजदीक की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के हृदय


की जांच के लिए दोपहर 2 बजे अवेयरनेस कैंप आयोजित करेगी। इसके अलावा महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे के हृदय में डॉक्टर ने अगर कोई भी हर्ट की बीमारी बताई है तो उसकी भी जांच पड़ताल की जाएगी कार्यक्रम में चाइल्ड हार्ट फाउंडेशन के अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निशुल्क  जांच करके उपचार बताएंगे।

मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा है कि अवेयरनेस कैंप में राज राठी के नेतृत्व में महिला मंडल की सभी महिला सदस्य पूरा सहयोग प्रदान करेंगी। चाइल्ड हार्ट फाउंडेशन के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर व एक्सिक्युटिव डा.एकता व्यास व मो.यूसुफ और मनिंदर कुमार ने कहा है कि हार्ट अटैक के मामले अब सिर्फ बूढ़े और बड़ों में ही नहीं बल्कि बच्चों में भी देखने को मिल रहे हैं। जन्म के समय व उसके बाद हेल्दी दिखाई दे रहे बच्चे आज हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं। ऐसी घटनाओं का कारण जानने व उसकी रोकथाम के लिए चाइल्ड हार्ट व एबीबी फाउंडेशन कार्य कर रहा है।फाउंडेशन मानव सेवा समिति के साथ मिलकर फरीदाबाद जिले में बाल हृदय रोग से पीड़ित बच्चों, खासकर झुग्गी झोपड़ी व स्लम बस्ती में रहने वालों की खोज करके उनकी  निशुल्क जांच व उपचार का कैंप आयोजित कर रहा है। 

No comments :

Leave a Reply