HEADLINES


More

रस्सी के फदें से लटके मिले दो नाबालिग के शव के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 27 September 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सिद्धदाता आश्रम के पीछे जंगल में एक पेड पर प्लास्टिक की रस्सी के फदें से लटके मिले दो नाबालिग के शव के मामले में , गहनता से जांच करने के लिए एसआईटी का गठन।

श्री राकेश कुमार आर्य पुलिस आयु

क्त महोदय ने मामले में वैज्ञानिक पहलुओं के साथ तेजी से जांच करने के निर्देश देते हुए डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के सुपरविजन में एसीपी क्राइम, अमन यादव की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन किया है

एसीपी क्राइम अमन यादव की अध्यक्षता में थाना प्रबंधक सूरजकुंड, क्राइम ब्रांच प्रभारी बड़खल, एवं चौकी प्रभारी सेक्टर 46 टीम के सदस्य होंगे

पुलिस उपायुक्त एनआईटी अमित यशवर्धन की देख-रेख में एसआईटी की टीम के द्वारा साइंटिफिक पहलुओं के आधार पर मामले की जांच की जाएगी। घटनास्थल से उठाए गए साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। दोनों बच्चों के घरों से जंगल तक के रास्तों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व वैज्ञानिक एवं तकनीक पहलुओं का अध्ययन किया जायेगा। मामले में अनुसंधान जारी है

No comments :

Leave a Reply