HEADLINES


More

लिटरेसी अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत कैंप का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Monday, 18 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 18 सितंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक के आदेशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम सुकीर्ति गोयल के कुशल मार्गदर्शन में आज आज मुजेसर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा राजकीय प्राइमरी विद्यालय में "लिटरेसी अवेयरनेस कार्यक्रम" के अंतर्गत कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को जेजे एक्टपास्को एक्ट सहित अन्य कानूनी जानकारी दी। कैम्पों में एडवोकेट जीत सिंह रावतपीएलवी हरदीप


कौरपीएलवी करण द्वारा बच्चों को बारीकी से जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रवीण कुमार ने भी पास्को एक्टजेजे एक्ट पर प्रकाश डाला।

जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने भी बच्चों के सम्मुख अपने विचार रखें और बच्चों को  परिवार के साथ साथ देश की अमूल्य निधि बताया तथा उदाहरण देकर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागृत करते हुए बताया किकी किसी अनजान व्यक्ति के किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आये ऐसी घटना की जानकारी अपने माता पिता को दे और सुरक्षित रहे। कार्यक्रम अधिकारी श्री अनिल दहिया ने बच्चों से अनुरोध किया कि वह अपने फीडबैक लिखकर उपलब्ध करवाये। जिससे बच्चों की समस्याओं का तार्किक एवं आधुनिक तरीके से समाधान हो सके।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मीनाक्षी वर्माराकेश कुमारनरेंद्र कौशिकशशि भूषण और मुख्य अध्यापक हरी सिंहनीलम कुमारी एवं उषा रानी उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply