फरीदाबाद, 29 सितम्बर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य एससीपीसीआर गणेश कुमार और सदस्य एससीपीसीआर सुमन देवी ने आज शुक्रवार को लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हाल में जिला के सभी स्टॉक होल्डर की बच्चों के सर्वांगीण विकास कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सर्वप्रथम बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों का परिचय लिया और अपना परिचय देते हुए राज्य बाल संरक्षण आयोग के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से बताया। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, पुलिस, उद्योग, सीडब्ल्यूसी, जेजेबी, आरडब्ल्यूए, बाल देखभाल संस्थानों, अवलोकन गृह, स्थान सहित विभिन्न विभागों के साथ हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एचएससीपीसीआर) द्वारा बाल अधिकारों की सुरक्षा पर जिला स्तरीय हितधारकों को महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी के सहयोग से जीरो से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था बारे मंत्रणा भी की गई।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को एक साथ मिलकर बच्चों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिये दिशा-निर्देश दिए। वहीं प्रत्येक विभाग द्वारा बाल कल्याण एवं संरक्षण के बारे में पिछले तीन वर्षों का ब्यौरा भी एक-एक करके बिन्दुवार लिया।
राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों ने भविष्य में विभाग द्वारा बच्चों के विकास के लिए क्या -2 कार्यकलाप किये जाने हैं व उनकी व्यवस्थाओं पर बारीकियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की।
No comments :