//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद 22 सितंबर आज आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन ने आशा वर्करों की मांगों का समर्थन किया। यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम आशा वर्करों के समर्थन में ज्ञापन सीटीएम फरीदाबाद को सौंपा। इस अवसर पर सीटू के जिला प्रधान निरंतर पारा
शर, जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल, और जिला कमेटी सदस्य कमलेश भी मौजूद रही। यूनियन की प्रधान देवेंद्ररी शर्मा, और जिला सचिव मालवती के नेतृत्व में यूनियन की मेंबर नारे लगाते हुए धरना स्थल पर भी पहुंची। यहां पर दोनों नेताओं ने आशा वर्करों के जब्बे को सलाम करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। दोनों नेताओं ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर आपके आंदोलन में भरपूर सहयोग करेंगी ।इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि प्रदेश की बीस हजार आशा वर्कर 8 अगस्त से हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। सरकार को आशाओं की मांगों का समाधान बातचीत के माध्यम से निकलना चाहिए। इस सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन की 2022 में हुई हड़ताल में भी इसी तरह का रवैया अपनाया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर के आंदोलन के दौरान उन पर बनाए गए मुकदमे अभी तक वापस नहीं लिए हैं । उन मुकदमों को वापस लिया जाए। बर्ष 2021,2022 की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर की हड़ताल के दौरान के मानदेय में 100और200 रुपये की कटौती के साथ बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए। बर्खास्त वर्करों का बर्खास्तगी के दौरान का वेतन दिया जाए। संसाधनों के विना ऑनलाइन काम बंद किया जाए। जींद की वर्कर सुमन की बर्खास्तगी रद्द की जाए। बाल वाटिका के नाम पर आंगनबाड़ी केंद्रों को उजाड़ना बंद किया जाए। और नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लिया जाए। आंगनबाड़ी वर्करों को महंगाई भत्ता दिया जाए। कुशल और अकुशल श्रेणी का वेतन लागू किया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को भी लागू किया जाए। ईंधन का पूरा पैसा, फ्लेक्सी फंड, बकया वर्दी भत्ता दिया जाए । आंगनबाड़ी केंद्रों का बकाया किराया दिया जाए। इत्यादि हैं। आज के प्रदर्शन में अनीता, सविता, संतोष आज भी मौजूद रही।
No comments :