//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- 5 जुलाई, पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने अपने कार्यालय सेक्टर-21 में एसबीई के डीजीएम श्री राजीव रंजन व आर एम विनोद कुमार के साथ एक मीटिंग की, मीटिंग में डीसीपी मुख्यालय हेमेन्द्र कुमार मीणा, एसीपी ट्रैफिक विनोद और ट्रैफिक एसएचओ तथा एसबीआई की तरफ से एजीएम सुरेश आनन्द,सर्कल सेल मैनेजर मुकेश पाण्डे,पुनित
कोसला सीनियर कॉरपोरेट सेल्स मैनेजर व अन्य एसबीआई के अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप, ग्रॉसरी स्टोर या किसी भी चाय की दुकान पर पेटीएम से पेमेंट करने की तरह ही अब ट्रैफिक चालान को भी ई-चालान मशीन के द्वारा किया जाएगा। चालान की राशी मौके पर ही डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड एवं QR कोड से भुगतान किया जाएगा। यह मशीन एंड्राइड है यातायात पुलिस ने नागरिकों के लिए डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड एवं QR कोड के माध्यम से चालान की राशि भरने की सुविधा उपलब्ध की है जिससे आमजन अब चालान की राशि का भुगतान ऑनलाइन कर पाएंगे। अभी इसे फोनपे, गूगलपे इत्यादि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से नहीं जोड़ा था लेकिन अब ये किसी भी डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड एवं QR कोड से जोड दिया गया है। यह ई-चालान मशीन व क्यूआर कोड स्कैन करें जिसके पश्चात इसमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, चेन्नई, महाराष्ट्र बेंगलुरु, फरीदाबाद इत्यादि कई राज्यों की ट्रेफिक पुलिस के ऑप्शन उपलब्ध होंगे जिसमें से आपको फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद वह चालान नंबर डालकर चालान की राशि का भुगतान कर सकते है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आमजन के लिए इस सुविधा को लागू किया गया है। कई बार नगद पैसे पास ना होने की वजह से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे पहले नगद राशि के बिना व्यक्ति ऑनलाइन चालान नहीं भर पाता था और उसे बाद में कोर्ट से जाकर अपना चालान भरना होता था जिससे उसे काफी चक्कर काटने पड़ते थे और उनका समय के साथ साथ पैसा भी बर्बाद होता था परंतु डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड एवं QR कोड के माध्यम से अब व्यक्ति चालान कटने पर इसका भुगतान ई-चालान मशीन के द्वारा भी किया जा सकेगा। इससे लोगो के समय की बचत होगी।
No comments :