//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। प्रकु्रथी ट्रस्ट ने द्वारा सैक्टर 74 में स्थापित नारायणी गौमाता चिकित्सालय में हरा चारा, सुखा चारा, चोकर, गुड़ व नमक आदि सामान दान दिया। संस्था की अध्यक्ष रमा सारना ने बताया कि हमारी संस्था हमेशा यहाँ आकर गौमाताओं के लिये सामान लाते हैं। उन्होंने बताया कि इस गौमाता चिकित्सालय में घायल गायों को लाया जाता है और उनका इलाज किया जाता है तथा ठीक होने के बाद ही उनको वहीं छोड़ दिया जाता है। रमा सारना ने बताया कि इस चिकित्सालय में करीब 25 गायों को रखने की जगह है जिनको इलाज के दौरान वह उन्हें चारा खिलाते हैं इसलिये एैसे नेक कार्य के लिये सभी को कुछ न कुछ दान करना चाहिये जिससे यहाँ गायों का इलाज व देखभाल अच्छे से की जा सके। उन्होंने बताया इस तरह के दान संस्था के सभी सदस्य मिलकर करते हैं।
इस मौके पर बेटी बचाओ अभियान संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रक्रुथी ट्रस्ट इस तरह नेक
लगातार करते हैं जिसके लिये प्रशंसा के पात्र है। उन्होंने बताया कि नर सेवा नारायाण सेवा जैसे कथनों को प्रक्रुथी ने सफलता पूर्वक सार्थक करके दिखाया। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे आंमत्रित करके प्रक्रुथी की टीम एैसे समाजसेवा के कार्यों का हिस्सा बनाते हैं।
चेयमैन प्रेम पसरीजा ने नारायणी गौमाता चिकित्सालय की पूरी टीम की सरहाना करने हुए कहा कि जिस तरह से यहाँ निशुल्क गौमाताओं की चिकित्सा व देखभाल की जाती है वह प्रशंसनीय है और हमारी संस्था समय-समय पर यहाँ सहयोग करती रहेगी।
इस मौके पर चेयरमैन प्रेम पसरीजा, अध्यक्ष रमा सारना, महादेव मन्दिर सैक्टर 8 की प्रधान किरन शर्मा, राकेश मोंगा, सचिव सुरेन्द्र जग्गा, अरूण आहूजा, हरीश चन्द्र आज़ाद, विक्रम सारना, संगीता मोंगा और मोनिका सारना उपस्थित थे।
No comments :