//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। पूरी रोड खोदकर डाल दी, न नई रोड बनी ना ही पुरानी बची। यह टूटी सड़क हादसों का पर्याय बनकर रह गई। जिसके कारण दुपहिया चालक रोजाना हादसों का शिकार हो रहे है। हम बात कर रहे है खेड़ी रोड सैक्टर 89 पीयूष हाइट के सामने वाली रोड की। यह सड़क यहां से गुजरने वालों के लिए जी का जंजाल बन गई है।
सड़क को बनाने के नाम पर पूरा तोड़ दिया गया। लेकिन काफी लम्बे इंतजार के बावजूद इसे अभी तक बनाया नहीं गया है। अब आलम यह है कि न तो पुरानी बची है और ना ही नई बनाई गई है। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ है। कई बार तो दुपहिया चालक दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके है। विकास का ढिंढोरा पीटने वाले भाजपा के मंत्री और विधायक उन सड़को को भी नहीं बनवा पा रहे है, जो तोड़ दी गई है। जबकि कई जगह पक्की और मजबूत सड़कों को तोड़कर
फिर से बना दिया गया है। लेकिन यह करिश्मा केवल भाजपा नेताओ और चहेतो के इर्द गिर्द ही संभव है।
Concerned officer pl see
ReplyDelete