HEADLINES


More

छेड़छाड़ का विरोध करने पर माँ बेटी पर चाकू से हमला करके घायल किया

Posted by : pramod goyal on : Monday, 3 July 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद शहर में सेक्टर-56 में मॉर्निंग वॉक के लिए मां के साथ निकली युवती के साथ मनचले ने छेड़छाड़ की, जिसका उसने विरोध किया तो पहले उस पर पत्थर से हमला कर दिया। जब मां निशा ने विरोध किया तो आरोपी ने मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसके चलते मां-बेटी घायल हो गए।

उन्हें बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हे, लेकिन आरोपी आकाश ने राजीव कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंच कर उसकी बहन कंचन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसे बचाने के लिए उसके पिता कांता प्रसाद और भाई श्रवण दौड़े आए तो आरोपी ने उन्हें भी चाकू से हमला करके घायल कर दिया और फरार हो गया।

वहीं अंजू ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी उसके साथ कई बार छेड़छाड़ कर चुका है, जिसकी शिकायत वे दो बार कर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने आरोपी आकाश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आज भी जब उन पर हमला हुआ तो उन्होंने पुलिस को लगभग 5 बार डायल 112 मिलाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

मामले में थाना प्रभारी अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों के बयान दर्ज करके आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज लिया। आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।



No comments :

Leave a Reply