फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान ने आज लाडली वृक्षारोपण की शुरूआत बाबा दीपसिंह चौक व जनता कालोनी श्मशानघाट पर पौधे लगाकर की जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन जगजीत कौर ने की। लाडली वृक्षारोपण के अंर्तगत 18 पौधे लगाये गये और अगले सप्ताह सैक्टर 10 डीएलएफ तथा सैक्टर 11 में करीब 50 पौधे चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा की अध्यक्षता में लगाये जायेगें।
संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि आज सुबह से
इतनी भारी बारिश हो रही थी लेकिन भारी बारिश भी लाडली वृक्षारोपण के कदमों को रोक नही सकी और आज हमने करीब 18 पौधे लगाये तथा पौधे लगाने के बाद उनके आस-पास बड़े पत्थर रखे ताकि बारिश उनको खराब न कर सके। उन्होंने बताया हमारी संस्था के द्वारा इस माह जगह-जगह पौधे लगाये जायेंगे तथा इन पौधों की देखभाल हम बेटियों की तरह करेगें क्योंकि दोनों के बिना सृष्टि की रचना असंभव है।
चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा व शीतल लूथरा ने कहा कि पेड़-पौधे शहर को सुन्दर भी रखते हैं और वातावरण को स्वच्छ बनाते है और यही वातावरण हमारे जीवन को स्वस्थ्य रखता है इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाने चाहियें तथा बरसात के मौसम में पेड़ लगाने बहुत जरूरी हैं क्योंकि इस मौसम के लगाये पौधे वृक्ष का रूप जल्द धारण कर लेते हैं।
चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि धरा को हरा रखना मनुष्य जीवन को खुशहाल रखने के सम्मान है। उन्होंने सरकार से भी अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में बहुत संस्थायें पेड़-पौधे लगाती है अब नगर निगम का दायित्व बन जाता है कि इस मौसम में जहाँ-जहाँ सडक़ों के किनारों पर वृक्ष लगाये हों उनको जानवरों से बचाने के लिये ट्री गार्ड लगायें ताकि नये लगाये गए पौधे वृक्ष बन सकें।
इस मौके पर चेयरमैन जगजीत कौर, वासुदेव अरोड़ा व शीतल लूथरा, राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, समाजसेवी त्रिलोक गुलयानी, निर्मल कौर व हरवीन कौर पन्नू उपस्थित थे।
No comments :