HEADLINES


More

डीसी विक्रम सिंह प्रिंसिपलों के साथ आउच रिच कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा

Posted by : pramod goyal on : Friday, 7 July 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 07 जुलाई। डीसी विक्रम सिंह प्रिंसिपलों के साथ आउच रिच कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की। डीसी विक्रम सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार की हिदायतों के अनुसार जिला में आयोजित किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रमों में नागरिकों की समस्याएं सुनने के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयोंकॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों की जनभागीदारी को और अधिक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे जन संवाद कार्यक्रमों में अपनी अधिक से अधिक भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम केवल सरकारी न होकर सामाजिक सरोकार से जुड़े हैं। इन कार्यक्रमों को जनभागीदारी से एक उत्सव का रूप दिया जा सकता है।

डीसी विक्रम सिंह शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में प्रिंसिपलों के साथ जन संवाद कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा कर रहे थे।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयोंकालेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में आउच रिच कार्यक्रमों में पोधे रोपणखेल प्रतियोगिताएंनशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा। जहां विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाएगा।  विद्यार्थियों को पोधा रोपण कार्यक्रम में जीओ टैगिंग करवा कर विद्यार्थियों को पौधों के साथ सैल्फी विद् आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली तहत जोड़ा जाएगा। 

पौधा रोपण कार्यक्रमखेल प्रतियोगिताओं और नशा मुक्ति अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशासनिक तौर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

बता दें कि जिला में आयोजित किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रमों में नागरिकों के परिवार पहचान पत्रराशन कार्डप्रॉपर्टी आईडीपेयजल आदि विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया जाता है। वहीं  इसके अलावा पौधा रोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। कार्यक्रमों में लोगों का स्वास्थ्य चैकअप भी किया जाता है और लोगों को निरोगी हरियाणा योजनाकृषि एवं किसान कल्याण विभागपशुपालन एवं डेयरी विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग सहित तमाम सरकारी विभागों  की जानकारी दी जाती है। इसी प्रकार से नागरिकों का चिरायू कार्ड भी बनाए जाते हैं।

समीक्षा के दौरान डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों में सामाजिक संस्थाओंयुवा संगठनों और महिला समूहों के सहयोग से जनभागीदारी बढ़ाई जाएगी। कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों से अधिक से अधिक पौधारोपणनशा मुक्तिपानी की बचतस्वच्छता सहित अन्य जनहितैषी कार्यों बारे अपील की जाएगी। नागरिकों से समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने का आह्वान किया जाएगा।

डीसी विक्रम सिंह ने  कहा कि समाज को नशे व क्राइम से मुक्त करना है। इसके लिए विशेष कर विद्यार्थियों को आउच रीच कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रमों में बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।


No comments :

Leave a Reply