HEADLINES


More

8 और 9 जुलाई को सीमित स्थलों पर ही लगेंगे प्रॉपर्टी आईडी कैंप : जितेन्द्र दहिया

Posted by : pramod goyal on : Friday, 7 July 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 07 जुलाई, 2023। फरीदाबाद नगर निगम के क्षेत्र में सभी सम्पत्ति कर धारकों का सम्पत्ति विवरण सर्वे उपरान्त निदेशालय द्वारा ulbhryndc.org Portal पर अपलोड है निदेशालय ने पत्र जारी कर सभी निगमों पालिकाओं को विशेष कैंप लगाकर डाटा ठीक करने बारे निर्देशित किया है।

नगर निगम के आयुक्त श्री जितेन्द्र दहिया ने आज सूचित किया है कि लिपिकों की चल रही राज्यव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण दिनांक 08 जुलाई, 2023 (दिन शनिवार) को लगने वाले कैम्प की संख्या को सीमित स्थलों (केवल जोनल ऑफिस  एन.आई.टी जोन प्रथमजोन द्वितीय एवं जोन तृतीय के सारन चौकी के सामने आफिसओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़ जोन) में लगाये जायेंगें। यदि उक्त हड़ताल का कल शाम तक कोई समाधान नहीं होता है तो दिनांक 09.07.2023 को भी इन्ही सीमित स्थानों पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान प्राप्त आवेदनों पर तुरन्त कार्यवाही करके समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त परिवार पहचान पत्र (PPP) को सम्पत्ति कर इकाई के साथ Integrate  करने का कार्य भी किया जाएगाअतः आप सभी से अनुरोध है कि जिस किसी के भी सम्पत्ति की डाटा में कोई आपत्ति जैसे कि नाम में बदलावपताक्षेत्रफल/एरिया करैक्शन व नई सम्पत्तिकर आई.डी बनवानी है तो वह उससे संबंधित दस्तावेजों तथा परिवार पहचान पत्र (PPP) के साथ आकर अपनी आपत्ति का निवारण करवा सकता है तथा इन कैम्पों का लाभ उठा सकते हैं।


No comments :

Leave a Reply