HEADLINES


More

ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान 1690 वाहन चालको के काटे गए चालान

Posted by : pramod goyal on : Friday, 7 July 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा एवं आईजी ट्रैफिक हरियाणा के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन व एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने हाई सिक्योर्टी नम्बर प्लेट, विदाउट नम्बर प्लेट, ब्लैक फिल्म, ड्रिंक एंड ड्राइव, रॉन्ग पार्किंग, विदाउट सीट बल्ट, लाउडस्पीकर व नो-एंट्री में गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 1690 वाहन चालकों के चालान काटे गए।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दि

शा-निर्देश के तहत ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद की चोरी के वाहनों की पकड के लिए विदाउट नम्बर प्लेट, हाई सिक्योर्टी नम्बर के वाहनो की चैकिंग की गई। जिसमें 1690 वाहन चालको के काटे गए जिसमें 83 हाई सिक्योर्टी नम्बर प्लेट के, 41 विदाउट नम्बर प्लेट के तथा 7 ब्लैक फिल्म के चालान काटे गए। साथ ही मेन मार्केट या मॉल के बाहर रॉन्ग पार्किंग या नो पार्किंग में वाहन खड़े करने से लगने वाले जाम को देखते हुए रॉन्ग पार्किंग के वाहन चालकों के भी चालान किए गए। इसके साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने कहा कि रॉन्ग पार्किंग में वाहन खड़े करने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होता है। लोगो को हाई सिक्योर्टी नम्बर पलट लगाने की सख्त हिदायत दी गई ताकि चोरी के वाहनो को काबू किया जा सके। जाम को लेकर लोगो समझाया गया कि कुछ लोग वाहन को सड़क पर ही खड़ा करके बाजार में चले जाते हैं और घंटो-घंटो तक वाहन सड़क पर खड़ा रहता है जिसकी वजह से सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है। कुछ लोग नो पार्किंग वाले स्थानों पर भी वाहन पार्क कर देते हैं जोकि कानून के तहत प्रतिबंधित है। इस प्रकार गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और उन्हें जागरूक करके समझाया भी गया है कि इस प्रकार से वाहन न खड़ा करें कि किसी दूसरे वाहन चालक को इसकी वजह से परेशानी न हो और सड़क पर यात्रा करते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करके उन्हें आर्थिक रूप से दंडित किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply