HEADLINES


More

फरीदाबाद की मुक्केबाज लड़कियों ने मचाया तहलका

Posted by : pramod goyal on : Saturday 10 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के  मुक्केबाजों ने 5 जून से 9 जून तक भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स मे तीन पदक हासिल किए। कशिश मेहता ने 48 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया, पायल जाखड़ ने 75 से 81 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया, ममता ने 66 से 69 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। इनके कोच अंतर्रा


ष्ट्रीय बुक्स डॉ राजीव गोदारा ने बताया की  तीनों बॉक्सर कई बार राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल कर चुके हैं। सेक्टर 11 की रहने वाली कशिश मेहता पिता का नाम नवीन मेहता एक बिजनेसमैन तथा कशिश ने अभी डीएवी एनटीपीसी स्कूल से बारहवीं कक्षा के एग्जाम दिए हैं भोपाल में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली कशिश मेहता कई राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा चुकी है जिसमें की बेंगलुरु  जूनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था, दिल्ली में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में कांस्य पदक, सीबीएसई नॉर्थ जोन में स्वर्ण पदक, इसी साल हुई डीएवी नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है, व तीन बार हरियाणा स्टेट चैंपियन रह चुकी है। मुजेसर की रहने वाली पायल जाखड़ पिता का नाम मनोज जाखड़ हरियाणा पुलिस में कार्यरत करता है। पायल जाखड़ डीएवी 14 की 11वीं क्लास की छात्रा है भोपाल में आयोजित स्कूल में सर गेम्स में रजत पदक हासिल करने वाली पायल ने डीएवी नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक। खेलो हरियाणा गेम्स में रजत पदक वह हरियाणा स्टेट में भी कई मेडल जीत चुकी है। उसी तरह खेड़ी पुलिस लाइन मैं रहने वाली ममता पिता का नाम राजबीर सिंह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। भोपाल स्कूल नेशनल गेम्स मे कांस्य पदक हासिल करने वाली ममता ने इसी साल डीएवी एनटीपीसी स्कूल से बारहवीं कक्षा के एग्जाम दिए हैं।इन्होंने भी डीएवी नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक। खेलो हरियाणा गेम्स में रजत पदक वह हरियाणा स्टेट में भी कई मेडल जीत चुकी है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की स्थापना ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी हरियाणा पुलिस में कार्यगर्त डीएसपी जय भगवान वह अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर डॉ राजीव गोदारा के द्वारा 2013 में की गई थी व इस क्लब ने हर्ष गिल, अनुपमा, हिम्मत सिंह, तनीषा लांबा, माही सिवाच, अमनदीप जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर निकाले हैं, तथा इसी क्लब के बच्चे हरियाणा पुलिस ,रेलवे तथा आर्मी मे गवर्नमेंट जॉब में कार्यगर्त हैं। इन्हीं अचीवमेंट्स को देखते हुए हरियाणा सरकार के द्वारा द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब को सरकारी खेल नर्सरी दी गई और इसी नर्सरी के कई बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फरीदाबाद जिले का नाम रोशन कर चुके हैं

No comments :

Leave a Reply