HEADLINES


More

मंझावली पुल का भविष्य कहीं बिहार के पुल की तरह न हो जाए : करण सिंह दलाल

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 10 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़ - कांग्रेस  कार्यालय पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज एवं जगन डागर द्वारा फरीदाबाद के विभिन्न ज्वलंत एवं महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर संयुक्त प्रेस वार्ता बुलाई गई जिसे मुख्य रूप से हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता चौ० करण सिंह दलाल द्वारा संबोधित किया गया!

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री

ने कहा कि जिस प्रकार बिहार में सुल्तानगंज आगवानी घाट पुल गिरा है वो बहुत ही चिंता का विषय है। क्योंकि जिस एस०पी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बिहार में पुल बनाया है उसी कंपनी ने मंझावली पुल का भी निर्माण किया है। जिससे स्थानीय जनता में डर है। क्योंकि यदि हम मंझावली पुल के निर्माण का इतिहास देखे तो पाएंगे 15 अगस्त 2014 को इस पुल की आधारशिला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर द्वारा रखी गई और 18 महीने में पुल पूरा करने का दावा किया गया लेकिन ये पुल बार बार डेडलाइन पर डेडलाइन पहले दिसंबर 2019, मार्च 2020,जून 2020,जून 2021, दिसम्बर 2021,मार्च 2022, दिसम्बर 2022 फिर मार्च 2023 और अब मार्च 2024  देने के बाद भी अभी तक पूरा ना हो पाना उक्त कंपनी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत की पोल खोल रहा है! 2018 में इस पुल में दरार आयी थी उस पर अभी तक कोई जांच क्यों नही की गई? पूर्व मंत्री ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग करी कि इस पुल को बनाने वाली कंपनी की भूमिका पर निष्पक्ष जाँच हो ताकि हमारे फरीदाबाद में बिहार सुल्तानगंज जैसा कांड ना हो! साथ ही  फरीदाबाद क्राइम सिटी बन चुका है पिछले दिनों दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी को अगवा कर लिया जाता है और 5 दिन बाद उकी लाश मिलती है ऐसी ही तमाम घटनाएं आए दिन फरीदाबाद और हरियाणा में घट रही है लेकिन ये भ्रष्ट खट्टर सरकार कुंभकर्ण की गहरी नींद सोई हुई है। लेकिन जैसे ही देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी इसके एक-एक घोटालों पर कार्यवाही की जाएगी! इसी मौके पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि हम बल्लभगढ़ की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दे चुके है और विशाल जन आक्रोश विरोध मार्च के माध्यम से हमने अपने मुद्दों से सरकार को अवगत कराया लेकिन उसपर कोई कार्यवाही अब तक नही हुई है अब हम बल्लभगढ़ की जनता के बीच में हर घर हस्ताक्षर अभियान के तहत घर घर जाकर जनता की समस्याओं की जानेंगे और फिर उन मुद्दों पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगें!

इस मौके पर  कांग्रेस नेता उमेश कौशिक, सुशील शर्मा, मोतीराम वत्स, डॉ० रामनारायण भारद्वाज, पंडित टेकचंद शर्मा, अर्जुन सैनी, नरेंद्र पुजारी, भूपेश गर्ग, मनीष अरोड़ा, संतराम वशिष्ठ, गंगा विष्णु शर्मा, अलकेश यादव, चन्द्रभान चौहान, सूबेदार चन्द्रसिंह छाबड़ी, राधेश्याम शर्मा, जगदीश नम्बरदार, लालाराम शर्मा, रवि प्रकाश शर्मा एडवोकेट, अमित जैन, दीपक अरोड़ा आदि लोग मौजूद रहें!

No comments :

Leave a Reply