HEADLINES


More

संतो के नेतृत्व में पूरे देश में सनातन बचाओं यात्रा निकालेगा विश्व हिन्दू तख्त : वीरेश शांडिल्य

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 28 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि से संतों के आह्वान पर गठित किए गए विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने फरीदाबाद में पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्यगोपाल दास ने किया व संत समाज ने संयुक्त रूप से पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व हिन्दू तख्त के माध्यम से सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए आशीर्वाद दिया l इस अवसर पर शांडिल्य के साथ विश्व हिन्दू तख्त के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रचारक एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी किशन सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे l शांडिल्य ने कहा आने वाले समय में सनातन धर्म को मजबूत करने वाले व्यक्तियों को विश्व हिन्दू तख्त को राजनीति में भी आगे लाएगा और भारत की संसद में सनातन की आवाज पहुंचाने के लिए कार्य किया जाएगा l उन्होंने कहा कि सनातन को मजबूत करने के लिए जल्दी ही संतों के नेतृत्व में दिल्ली से कश्मीर तक सनातन बचाओ यात्रा निकाली जाएगी। शांडिल्य ने बताया की यात्रा पूरे देश में घूमेगी और सनातन धर्म को मजबूत करने का कार्य करेगी और यात्रा का प्रतिनिधित्व संत समाज करेगा l उन्होंने कहा यात्रा की रूपरेखा तैयार करने के लिए अगले माह अयोध्या में संतों के साथ बैठक की जाएगी l  उन्होंने सनातनियो से कहा की प्रत्येक व्यक्ति तिलक लगाए और सर पर शिखा रखें तथा जनेऊ भी धारण करें ताकि सनातन मजबूत हो।


विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज बेहद गंभीर मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिस तरह देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला आयोग है इसी तरह देश में पुरुषों को सुरक्षा व सरंक्षण देने के लिए पुरुष आयोग का गठन किया जाए उन्होंने कहा इसके लिए विश्व हिन्दू तख्त जल्द गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा l शांडिल्य ने कहा महिलाएं समाज में पुरुषों के समान भागेदारी चाहती है और भागेदारी मिलनी भी चाहिए लेकिन जो महिलाएं पुरुष समाज को बदनाम करने के लिए उनकी छवि को सामजिक तौर पर खत्म करने के लिए उनका राजनितिक कैरियर खराब करने के लिए या किसी प्रभाव में यौन शोषण व पोक्सो के फर्जी आरोप लगाते है ऐसी कुप्रथा को रोकने के लिए महिलाओं को पुरुषों के पक्ष में जनांदोलन तैयार करना चाहिए। वहीं उन्होंने डब्ल्यूएफआई के बृजभूषण सिंह पर लगे फर्जी आरोप साबित होने पर भी जमकर कटाक्ष किए और कहा कि महिलाओं को आगे आकर उनका समर्थन करना चाहिए ।

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बताया कि विश्व हिन्दू तख्त देश में सनातन धर्म को मजबूत करने हेतु अब सबसे पहले भारत के संविधान में जो अनुच्छेद व धाराएं सनातन व हिन्दू विरोधी है उनमे बदलाव के लिए संतों के आह्वान पर काम करेगा और देश के हर राज्य में विश्व हिन्दू तख्त चिंतन शिविर करेगा और सनातनियों को आने वाली समस्याओं को खत्म करने का काम करेगा और हिन्दू मंदिरों का कब्जा सरकारों से मुक्त करवाने के लिए भी जल्द मुहिम छेड़ी जाएगी और जल्द एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिसमे देश में सनातनी को कोई भी समस्या होगी वह उसपर कॉल करेगा तो 30 मिनट के अंदर परेशानी का हल किया जाएगा । वहीं शांडिल्य ने कहा आने वाले दिनों में भारत के प्रमुख संतो को भी विश्व हिन्दू तख्त में सरंक्षक नियुक्त किया जाएगा । शांडिल्य ने एलान किया कि 31 दिसम्बर 2023 तक विश्व हिन्दू तख़्त में देशभर से 1 लाख एक्टिव सदस्य नियुक्त किए जायेंगे और विश्व हिन्दू तख़्त की सदस्यता के लिए ऑनलाइन सदस्यता फॉर्म भी इन्टरनेट पर जल्द उपलब्ध होगा l वहीं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा हर सनातनी अपने बच्चों मे यह आदत जरूर डाले कि उन्हें मंदिर लेकर जाइये, तिलक लगाने की आदत डालें,देवी देवताओं की कहानियां सुनायें, संकट आएं तो नारायण नारायण बोलें, गलती होने पर हे राम बोलने की आदत डालें, गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा व महामृत्युन्ज्य मंत्र आदि याद करायें, अकबर, हुमांयू, सिकन्दर के बदले सनातनी शूरवीरों की कहानियां सुनायें और युवा पीढ़ी को सनातन बारे जानकारी दें ताकि सनातन पूरे विश्व में मजबूत हो सकें ।

आतंकवाद के खिलाफ पिछले 25 वर्षो से आवाज बुलंद कर रहे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इनिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव,चन्द्रशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस की कुर्बानी से बने भारतीय तिरंगे को आंख जो भी दिखाएगा उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने खालिस्तान की मांग रखने वाले खालिस्तानियों को ताउम्र जेलों में डालने की वकालत की और कहा कि इस संबंध में वह अमित शाह को भी ज्ञापन सौंपेंगे । शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह जैसे कट्टरपंथियों को जेलों में नही बल्कि मौत के घाट उतारना चाहिए उन्होंने कहा खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले कभी कभी देश भक्त नही हो सकते न वो संविधान व तिरंगे से प्यार करने वाले हो सकते हैं वो तो पाकिस्तानी आतंकवदियों से मिल हिंदुस्तान की अमन शांति को भंग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिन मुगलों से लड़ते हुए दशम गुरु गोबिंद सिंह ने पूरा परिवार हिंदुस्तान के लिए कुर्बान कर दिया उन्ही पाक मुंगलो के साथ मिलकर सिख फॉर जस्टिस का गुरपत्वंत सिंह पन्नू नरेंद्र मोदी,अमित शाह व अजीत डोभाल को मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रहा है। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पाक के दलाल पन्नू के खिलाफ आर पार की जंग छेड़ने का एलान किया और कहा कि मोदी जो मात्र 132 करोड़ हिन्दुस्तानियो का गर्व व गौरव नही बल्कि विश्व मे जहां भी हिंदुस्तानी बैठा है मोदी उन सबका स्वाभिमान है और हिंदुस्तान सहित विश्व मे बैठे हिंदुस्तानियों के संकटमोचक हैं और सच्चे भारत माता के सपूत व सच्चे देश भक्त हैं। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी पन्नू की जिंदगी अब थोड़ी रह गई उसने मोदी को हत्या की धमकी देकर अपनी जिंदगी को खुद खत्म कर लिया और उसकी मौत खालिस्तानी हरदीप निज्जर से भी बुरी व भयानक होगी।

No comments :

Leave a Reply