HEADLINES


More

हरियाणा का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अवॉर्ड शो होगा फरीदाबाद में

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 14 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद - हरियाणा की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का दबदबा अब देश व दुनिया में देखने को मिल रहा है। बहुत से कलाकार शानदार काम कर रहे हैं। बॉलीवुड में भी हरियाणा के कलाकार अपनी जड़े जमा चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी बहुत


से कलाकारों ने धूम मचाई हुई है। प्रदेश के ऐसे ही उमदा कलाकारों को सम्मानित करने के लिए फरीदाबाद में हरियाणा का सबसे बड़ा अवार्ड शो होने जा रहा है। 16 जून को शाम छह बजे सेक्टर 12 स्थित रैली ग्राउंड में हरियाणा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अवॉर्ड शो का आयोजन किया जा रहा है। फरीदाबाद की संभार्य फाउंडेशन इस आयोजन को पीडब्ल्यूओआई प्रोडक्शन व क्लिकस एएसआर मिलकर कर रही है। मंगलवार को नीलम - बाटा रोड एक होटल में आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

मौके पर संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि हरियाणा की कला व संस्कृति काफी पुरानी है और इसे लोग काफी पसंद करते हैं।  आज के समय में हरियाणा की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें इस कला को नई पहचान दी है। उन्हें सम्मानित करने के लिए हमने यह अवॉर्ड शो आयोजित कर रहे हैं। ताकि उनसे प्रेरित होकर युवा कलाकार और बेहतर काम कर सकें। हमारा प्रयास है कि जिस तरह से  बॉलीवुड के कलाकारों अच्छे काम के लिए सम्मानित करने के लिए अवॉर्ड शो आयोजित होते हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा में भी कलाकारों के लिए अवॉर्ड शो आयोजित हों। इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। हमने प्रदेश के वरिष्ठ कलाकारों की जयूरी बनाई और उन्होंने कुछ कलाकारों को अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। इनमें सिंगर, मॉडल, डांसर, एक्टर, डायरेक्टर, प्रड्यूसर, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, रील मेकर्स, कॉमेडियन आदि शामिल हैं। आयोजन में बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा, कबीर सिंह दुहन,अश्मित पटेल, यश टोंक, संदीप बसवाना, कन्हैया मित्तल आदि भी हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही हरियाणवी गीतों को इंटरनेशनल मंच तक ले जाने वाली सपना चौधरी के साथ अजय हुड्डा, एमडी, सलमान अली, दलेर खड़िया, रेणुका पंवार, अणु कादयान, विश्वास चौहान के साथ काफी कलाकार पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम 60 से 70 कलाकारों को इस आयोजन में सम्मानित करेंगे। हरियाणा में यह पहली बार होगा, जब इतने अधिक सेलिब्रिटी एक मंच पर इकट्ठा होंगे। कुछ सेलेब्रिटी अपने प्रसिद्ध गीतों पर प्रस्तुति भी देंगे। शहर के जाने माने चेहरे भी आयोजित में शामिल होंगे। उम्मीद है कि यहां पर 10 हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। हम उसी के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं। मौके पर प्रदीप धनखड़, राजकुमार गोगा, अजय कुमार, मोंटी शर्मा, अभिषेक राजपूत आदि मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply