//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,23 जून। बिजली निगम की पांच सब डिवीजन में निजी हाथों में सौंपने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। निजीकरण के फैसले को वापस लेने ओर बिना किसी देरी किए सर्कल में रिक्त पड़े 1083 पदों के विरुद्ध कम से कम पांच सौ तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों ने डिवीजन स्तर पर प्रदर्शन किए। प्रदर्शनों के बाद अधीक्षक अभियंता को संबोधित ज्ञापन कार्यकारी अभियंताओं को सौंपे गये। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन ने बेनर तले आयोजि
त प्रदर्शनों में चेतावनी दी की आग शीध्र सर्कल की पांच सब डिवीजन के आपरेशन एंड मेंटीनेंस के काम को निजी हाथों में सौंपने के फैसले को वापस लेने व रिक्त पदों को भरने पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो 27 जून को सर्कल आफिस सेक्टर 23 एसई आफिस पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। चारों यूनिट में प्रदर्शन की अध्यक्षता क्रमशः रामकेश, करतार सिंह, दिनेश शर्मा व भूप सिंह ने की और संचालन क्रमशः धर्मेंद्र तेवतिया, गिरीश राजपूत,अशरभ खान, देवेंद्र त्यागी ने किया। प्रदर्शनों को ईईएफआई एवं एएचपीसी वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी, सर्कल सचिव कृष्ण कुमार व रामचरण आदि ने संबोधित किया।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ईईएफआई एवं एएचपीसी वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि पिछले कई सालों से रिक्त हो रहे पदों के विरुद्ध भर्तियां नहीं होने से यह स्थिति पैदा हो गई कि आज सर्कल में तकनीकी स्टाफ के 1083 पद खाली पड़े हुए हैं। सर्कल आफिस बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के खिलाफ नियमित भर्ती होने तक ठेका कर्मियों की भर्ती करने की अनुमति मांग रहा है। लेकिन सरकार व निगम मेनेजमेंट द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जानबूझकर कर ऐसी स्थिति पैदा की है ताकि सब डिवीजनों को निजी हाथों में सौंप कर आपरेशन एंड मेंटीनेंस की अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से मुक्त हो सकें। उन्होंने कहा कि पांच सब डिवीजन के आपरेशन एंड मेंटीनेंस के काम को निजी हाथों में सौंपने पर आज भीषण गर्मी व स्टाफ की भारी कमी के बावजूद बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चला रहे ठेका कर्मियों की छंटनी होना लाजिमी है। क्योंकि निगम मेनेजमेंट दोहरा वेतन का भुगतान नहीं करेगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी ने कहा कि निजी कंपनी के अनट्रेंड कर्मचारी फरीदाबाद जैसे शहर की बिजली आपूर्ति संभाल नहीं सकते। उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट भी बढ़ेंगे और उपभोक्ताओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि खाली पड़े पदों को भरने, पुरानी पेंशन बहाली, कौशल रोजगार निगम को भंग कर ठेका कर्मियों को पक्का करने, निजीकरण की मुहिम को रोकने आदि मांगों को लेकर यूनियन सब डिवीजन से लेकर बिजली मंत्री के सिरसा कैंप कार्यालय तक प्रदर्शन कर चुकी और अब भी डिवीजन स्तर पर आंदोलन चल रहा है। लेकिन सरकार व बिजली मंत्री बातचीत तक करने को तैयार नहीं है। सर्कल सचिव कृष्ण कुमार व रामचरण ने 27 जून को सर्कल आफिस पर होने वाले धरना-प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया।
धरने प्रदर्शन को बिजली कर्मचारी नेता विनोद कुमार, प्रकाश, करतार सिंह,डिगंबर सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, प्रवेश बैंसला, नरेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया।
No comments :