//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा एवं आईजी ट्रैफिक हरियाणा के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने अपनी टीम ट्रैफिक पुलिस के साथ आज बदरपुर बॉर्डर मथुरा हाईवे पर लोगो को ओवर स्पीड से वाहन न चालाने के लिए जागरुगता अभियान चलाया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 में 590 एक्सींडेंट में 149 लोगों की जान गई थी। वहीं वर्ष 2023 में अब तक 277 एक्सींडेंट में 105 लोगो की जान गई है। आज डीसीपी ट्रैफिक ओवर स्पीड से होने वाले एक्सींडेंट डाटा का अध्यान के बाद अपनी टेक्निकल टीम के साथ बदरपुर बॉर्डर पर जाकर लोगो को ओवर स्पीड से होने वाले एक्सींडेंट के प्रति जागरुक किया है। डीसीपी ट्रैफिक अपनी टीम के साथ ओवर स्पीड से सब से अधिक फरीदाबाद में होने वाले एक्सीडेंट बदरपुर बॉर्डर पर जाकर स्पीड गैन के साथ करीब 5 ओवर स्पीड के चालन भी किए थे। लोगो को यातायात नियमों के अनुसार गाडी चलानी की राय दी। यातायत नियमों का पालन करने के लिए कहा। फरीदाबाद यातायात पुलिस के द्वारा स्पीड गैन पर स्पीड ऑब्जर्व गाडी के द्वार समय समय पर चालन किए जाते है। फरीदाबाद पुलिस की वाहन चालको से अपील है की यातायात नियमों का पालन करे। ताकि आप सुरक्षित अपनी मंजिल तक पहूंच सके।
No comments :