HEADLINES


More

आगरा कैनाल में पैर फिसल ने से गिरे युवक की जान बचाकर दिया उत्कृष्ट सेवा का परिचय

Posted by : pramod goyal on : Thursday 22 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: खेडीपुल के नजदीक आगरा कैनाल में एक युवक उम्र करीब 23 वर्ष नहर में पैर फिसलने से गिर गया था। जो पानी ज्यादा होने पर युवक नहर में डूबने ने लगा था। एसीपी सेन्ट्रल अपनी टीम के साथ अवेयरनेस प्रोग्राम करके आ रहे थे। रास्ते में आते समय आगरा कैनाल में गिरे युवक को बचाने का सराहनीय कार्य किया है। 


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी सेन्ट्रल अपनी टीम के साथ अवेयरनेस प्रोग्राम करके आ रहे थे तभी अचान वहां जाते हुए अज्ञात व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नव युवक आगरा कैनाल नहर में बचाव के लिए हाथ पैर फेंक रहा है जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो तत्परता से एसीपी के गैन मैंन संदीप और ड्राइवर सिकंदर नहर में छलांग लगा दी। दोनों ने नहर में डूब रहे नवयुवक को निकाला है। मौके पर युवक का भाई भी आ गया था। प्राथमिक उपचार देने के पश्चात युवक ने बताया कि वह गांव भुडना का रहने का रहने वाला है। पुलिसकर्मियों ने जब उसके नहर में कूदने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह नहर के साथ- साथ जा रहा था तभी अचानक पैर फिसल गया था। उसको तैरना नही आता था। युवक के परिजनों ने पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया। एसीपी साहब ने दोनों पुलिसकर्मीयो के कार्य की सराहना की है।


No comments :

Leave a Reply