HEADLINES


More

नए वकीलों को संबोधित करने पहुंचीं आईजी क्राइम राजश्री सिंह

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 7 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद। 


नए युवा वकील अपने प्रोफेशन में ऊंचाई छूना चाहते हैं तो अपनी नीति और नीयत में खरे बनने की शपथ लें। यह बात हरियाणा की पुलिस आईजी क्राइम राजश्री सिंह ने कही। वह ऑल इंडिया बार एक्जामिनेशन (एआईबीई) पास करने वाले युवा वकीलों के लिए आयोजित बैंड सेरेमनी एवं समाज में वकीलों का महत्व विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रही थीं। इसका आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद के आईएमटी कॉलेज में लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम एवं जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

राजश्री सिंह ने कहा कि एक वकील के पास जो भी आता हैवह कहीं न कहीं से पीडि़त होता हैपीड़ा में होता है। ऐसे में वकील को चाहिए कि वह उस व्यक्ति को राहत देने का प्रयास करेन कि किसी प्रकार से उसका कष्ट बढ़ाये। वकीलों को चाहिए कि वह अपराध करके आए व्यक्ति की भी पहचान करे कि क्या उससे अपराध गलती मेंबचाव में अथवा उन्माद में हो गया है अथवा वह स्वभाववश अपराधी है। इस प्रकार आप सही व्यक्ति को न्याय दिला सकेंगे। राजश्री ने अपने जीवन की कहानी भी युवा वकीलों को सुनाई जिससे सभी बड़े प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि जीवन में पढऩे का महत्व है लेकिन गढऩे का उससे भी ज्यादा है। इस अवसर पर डीएसपी सीएम फ्लाइंग राजेश चेची ने कहा कि वकीलों को प्रोफेशनल अपराधियों से बचना चाहिए। वहीं जीवा समूह के संस्थापक ऋषिपाल चौहान ने कहा कि हमारा कोई भी कर्म देश के आचार विचार व्यवहार में नकारात्मक प्रभाव डालने वाला न हो।

इससे पहले यहां पहुंचने पर आईजी राजश्री सिंह का लॉयर्स सोशल जस्टिस फोरम के चेयरमैन राजेश खटाना एडवेकेटफरीदाबाद बार एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एडवोकेट राजेश बैंसलाआईएमटी के निदेशक डॉ रवि हांडावरिष्ठ वकील अश्वनी त्रिखासुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास वर्माप्रसिद्ध समाजसेवी अशोक जॉर्ज व अन्य द्वारा शॉल एवं बुके से स्वागत किया गया। मंच का संचालन शिक्षाविद प्रेरक प्रो डॉ एमपी सिंह ने किया।

कार्यक्रम में फरीदाबाद बार एसोसिएशन के सचिव ओमदत्त शर्माएडवोकेट विजय शर्माटैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संदीप सेठीप्रोफेसर डॉ आर एन सिंहसतेंद्र दुग्गलएडीए राजकुमार नागरसमाजसेवी डॉ हेमंत अत्रीसेंसर बोर्ड के सदस्य आदित्य राजपूतप्रीति चंचलसंदीप खटानाजितेंद्र खटानासबनमकरिश्मानीतीश नागरचन्द्र गंभीरराजू बेदी आदि अनेक प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। एडवोकेट राजेश खटाना और एडवोकेट संदीप सेठी ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भीअधिवक्ताओं के कल्याण के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।

No comments :

Leave a Reply