HEADLINES


More

मेरा पानी-मेरी विरासत के तहत किसानों को मिलेगा सात हजार रुपये प्रति एकड़ का अनुदान:- डीसी विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 13 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 13 जून। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव काल में  प्रदेश में भू-जल स्तर को बचाने के लिए मेरा  पानी-मेरी विरासत योजना खरीफ-2023 को लागू किया गया है। जो किसान धान की फसल की बजाय वैकल्पिक फसल जैसे मक्काकपासअरहरअरंडमूंगग्वारतिलमूंगफलीमोठउड़दसोयाबीन व चारा और फल व सब्जी की कास्त करने पर सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा.पवन कुमार शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिस किसान ने पिछले वर्ष खरीफ- 2022 में धान बोया थालेकिन इस वर्ष खरीफ में किला खाली छोड़ता हैतो वह भी इस स्कीम के लाभ का हकदार माना जाएगा। यदि किसी किसान ने पिछले वर्ष फसल विविधीकरण के अंतर्गत खरीफ 2022 में मेरा पानी-मेरी विरासत के तहत प्रोत्साहन राशि ली है और खरीफ 2023 में भी वह फसल विविधीकरण करता हैतो इस स्कीम के अंतर्गत लाभ का पात्र माना जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि  योजना के अंतर्गत किसान हिदायतों के अनुसार वैकल्पिक फसल की बुआई करने पर ही सात हजार रुपये प्रति एकड़ प्राप्त कर सकता हैजिसके लिए उसे मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के पोर्टल पर मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत 31 जुलाई 2023 तक पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय की छठी मंजिल पर डीडीए कार्यालयकृषि एवं किसान कल्याण विभाग के खण्ड स्तरीय कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं।


No comments :

Leave a Reply