//# Adsense Code Here #//
फार्महाउस में चल रही थी बर्थडे पार्टी, पड़ोस के फार्महाऊस का केयरटेकर वहां खाना लेने पहुंचा, रोटी देने में देरी करने पर हलवाई पर किया फायर, तिगांव थाने में हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
पीड़ित हलवाई प्रवेश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने सैनिक फार्म अमीपुर, तिगांव में बर्थडे पार्टी का काम लिया हुआ था
शाम को करीब 7:30 संजय नाम का लड़का जो वहां केयरटेकर का काम करता है हलवाई के पास आया
आरोपी ने उसे 10-12 लोगों का खाना पैक करने के लिए कहा। हलवाई ने सब्जी पैक कर दी और कहा कि रोटी में थोड़ा टाइम लगेगा
इस बात पर संजय को गुस्सा आ गया और उसने अपनी जेब से कट्टा निकालकर हवाबाजी में हलवाई पर फायर किया जिसमें 1 गोली हलवाई के दाहिने पैर में जा लगी
गोली लगते ही हलवाई ने जब शोर मचाया तो आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया
पीड़िता हलवाई ने बताया कि उसके साथ उसके दो साथी और भी थे जो उसके साथ ही फरार हो गए
पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है
पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपी की धरपकड़ करके उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments :