//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा, हेमेन्द्र कुमार मीना के द्वारा धोखाधड़ी व साइबर ठगी के मामलों में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश तहत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की टीम ने देशभर में ठगी की सैकडों वारदातों को को अंजाम देने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को जामताड़ा, देवघर झारखंड, पंजाब एरिया से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
प्रेस वार्ता में एसीपी साइबर क्राइम श्री अभिमन्यु गोयत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में दिलकश अंसारी, मिस्टर अंसारी, शमशाद नूरानी, सरफराज अंसारी, सूरज कुमार, गगन गिल और मुस्ताक आलम उर्फ अरमान का नाम शामिल है। निरीक्षक बसंत कुमार प्रबंधक थाना साइबर की देखरेख में उप निरीक्षक राजेश, सहायक उप निरीक्षक सत्यवीर सिपाही अमित सिपाही युदवीर सिपाही अंशुल कुमार, महिला सिपाही प्रीति की टीम ने आरोपियो को अपने सूत्रो से प्राप्त सूचन से आरोपी दिलकश अंसारी, मिस्टर अंसारी, शमशाद नूरानी, सरफराज अंसारी झारखंड के देवघर जिले के, आरोपी सूरज कुमार और गगन गिल पंजाब के लुधियाना जिले के तथा आरोपी मुस्ताक आलम उर्फ अरमान झारखंड जिले के हजारीबांग जिले का रहने वाला है। आरोपियों ने सर्च इंजन गुगल पर बड़ी-बड़ी प्रतिष्ठित कम्पनीयों जैसे Amazon, Flipkart, Snap Deal एवं Meesho ईत्यादी के कस्टमर केयर में अपना फर्जी मोबाईल नम्बर दर्ज कराया हुआ था। यदि कोई कस्टमर गुगल से इन कम्नीयों के कस्टमर केयर का नम्बर सर्च करता तो उसे फ्रौड़स्टर द्वारा गुगल पर दर्ज कराया हुआ उनका नम्बर मिलता और वह कस्टमर उस नम्बर पर कॉल करता तो वह फ्रौड़स्टर कस्टमर के मोबाईल में एनी-डैस्क या रैस्ट डैस्क एप्प डालनलोड कराकर कस्टमर का बैंक खाता खाली कर देते थे। इसी प्रकार उक्त फ्रौड़स्टरों ने सुधा शर्मा निवासी सैक्टर 21 डी फरीदाबाद को झांसा देकर 4,16,000/- रु की धोखाधड़ी से हड़प की वारदात को अंजाम दिया था। जिसपर थाना साइबर एनआईटी में मुकदमा कर आरोपी दिलकश अंसारी, मिस्टर अंसारी, शमशाद नूरानी, सरफराज अंसारी को झारखंड देवघर, आरोपी सूरज कुमार, गगन गिल को पंजाब के लुधियाना जिले से तथा आरोपी मुस्ताक आलम उर्फ अरमान झारखंड के हजारीबांग से गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने थर्ड पार्टी एप के माध्यम से निजी जानकारी हासिल करते है। कस्टमर के बैंक खाते को खाली कर लेते है। आजकल के आधुनिक दौर में प्रत्येक व्यक्ति समय के अभाव में ऑनलाईन खरीदारी को प्राथमिकता दे रहे है लेकिन कोई समस्या होने पर किसी ऑफिस में जाने की बजाह गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढते है साइबर ठगो ने कस्टमर केयर के नंबर की जगह अपना नंबर डाला हुआ है जिसे जानकारी के अभाव में असली कस्टमर केयर का नंबर समझ लेते हैं व साइबर ठगी के शिकार बना लेते है। शिकायकर्ता से रस्क डेस्क नाम की एक ऐप डॉउनलाड करा 10 रुपये का ऑनलाईन पेमेंट करने के लिए कहा। शिकायतकर्ता द्वारा एप डॉउनलोड करते ही उसके फोन का एक्सेस फ्रॉडस्टर के पास चला गया और उसने शिरायतकर्ता की जानकारी हासिल करके धोखाधड़ी से करीब 4,16,000/- रुपये ठग लिये। आरोपी दिलकश अंसारी, मिस्टर अंसारी, शमशाद नूरानी औऱ सरफराज अंसारी कॉलर बनकर लोगो से जानकारी लेते थे आरोप सूरज कुमार औऱ गगन गिल बैक खाते उपलब्ध कराते थे। आरोपी मुस्ताक आलम उर्फ अरमान अकाउंट रिसीवर का काम करता है। आरोपी मुस्ताक को 21 जून को गिरफ्तार किया गया था आरोपी को 03 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आऱोपी सूरज को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया तथा आरोपी गगन को 27 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी दिलकश अंसारी, मिस्टर अंसारी, शमशाद नूरानी औऱ सरफराज अंसारी को 12 जून को गिरफ्तार किया गया था आरोपियो को 27 जून तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियो से अभी तक पूछताछ से वारदात में प्रयुक्त 5 मोबाइल फोन व ₹ 47,000/- नगद बरामद किए गए है। अन्य आरोपियो को पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात जेल भेजा जाएगा। मामले में जांच जारी है अन्य वारदात में शामिल अन्य आरोपियो की तालश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
No comments :