HEADLINES


More

5 जून को उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा

Posted by : pramod goyal on : Thursday 1 June 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद ( ) 1 जून सर्व समाज फरीदाबाद एवं किसान संगठनों की मीटिंग वसंत वाटिका में अजरौंदा चौक पर मास्टर विरेंद्र सिंह दयालपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिस


का संचालन समाजसेवी एवं किसान नेता सतपाल नरवत ने किया। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 5 जून सोमवार को उपायुक्त फरीदाबाद के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। और शनिवार 3 जून को श्याम को 6 बजे बल्लभगढ़ शहर में कैंडल मार्च निकाला जायेगा। मीटिंग में चंदावली से किशन चहल, सूबेदार पतराम, संदीप बहादरपुर, नरवीर तेवतिया अजरोंदा, दयालपुर से बबलू हुड्डा, खेड़ी कलां से नवलसिंह,कमलसिंह, जगदीश,राजू, संदीप, करनेरा से राजीव त्यागी, सहीरामरावत, सेक्टर 3 से धर्मपाल चहल, राजपाल दहिया, राजबीर देशवाल आदि उपस्थित रहे । मीटिंग में 28 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार की कड़ी शब्दों में निंदा की गई। पिछले 34 दिनों से न्याय प्राप्ति के लिए धरने पर बैठी भारत के लिए मेडल लाने वाली एवं विदेशों में तिरंगे की शान बढ़ाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक एवं पहलवान बजरंग पूनिया को 28 मई को दिल्ली पुलिस ने घसीटते हुए धक्के मारे और उनको जबरदस्ती बस में बैठा कर परेशान किया गया।  यही लोकतंत्र है लेकिन जिस कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप हैं और पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है उसको दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करना तो दूर की बात अभी तक छुआ भी नहीं है सरकार ऐसे आरोपी को संसद में बिठाती है और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की आवाज को डंडे के बल पर दबाया जा रहा है पहलवानों की आवाज को जब सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं सुनता और ना ही उनसे बात करना मुनासिब समझता है तो पहलवान मायूस होकर मेडलो को गंगाजी के पवित्र जल में बहाने को  तैयार हो जाती हैं मीटिंग में सर्व समाज के लोगों ने अन्याय के खिलाफ लड़ने का और आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है।

No comments :

Leave a Reply