HEADLINES


More

लेखिका एवं समाजसेवी स्वीटी तोमर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’ भेंट की

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 31 May 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 31 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आज चण्डीगढ़ में जानी-मानी लेखिका तथा समाजसेविका श्रीमती स्वीटी तोमर ने अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’ भेंट की। श्रीमती तोमर के साथ उनके पति तथा जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर भी मौजूद रहे, जिन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की।

इस अवसर पर श्रीमती तोमर ने मुख्यमंत्री से पुस्तक के माध्यम से उठाये गये बालिका शिक्षा और बाल विवाह से संबंधित सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। उन्हों

ने बल दिया कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है, चाहे उनका लिंग कुछ भी हो। यह समाज के भीतर समानता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर पुस्तक लिखने पर श्रीमती तोमर की पहल की सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि साहित्य, विशेष रूप से पुस्तक-पुस्तिकाएं समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। 
‘संवेदना की पुकार’ पुस्तक के माध्यम से श्रीमती तोमर ने शिक्षा प्राप्त करने में लड़कियों के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों और बाल विवाह के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला है। एक समर्पित समाज सेविका के रूप में श्रीमती स्वीटी तोमर समय-समय पर समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के लिए अपनी लेखनी के माध्यम से आवाज उठाती रहती है। ‘संवेदना की पुकार’ उनके लेखन कार्य में एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो पाठकों को इन गंभीर मुद्दों पर चिंतन करने और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेगा। 

No comments :

Leave a Reply