पलवल में प्रेम संबंध में बाधा बन रहे युवक को प्रेमिका व दोस्त के साथ मिलकर रास्ते से हटाने के लिए गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस प्रेमिका को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी व उसके दोस्त को अब गिरफ्तार किया है। सीआईए ने गिरफ्तार आरोपियों से एक देसी कट्टा व एक बाइक उनकी निशानदेही पर बरामद की है।
डीएसपी संदीप मोर ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी निवासी गौरव के एक महिला के साथ पिछले 14 वर्ष से अवैध संबंध थे। गौरव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उक्त महिला से कैलाश नगर निवासी राजा के भी संबंध थे। जिसके चलते उक्त महिला से गौरव का विवाद हुआ तो उसने कहा कि वह तो तुमसे प्यार करती है राजा से नहीं। जिसके बाद आरोपी गौरव ने राजा को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथी चमन एवं उक्त महिला के साथ मिलकर षडयंत्र रचा और राजा की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने राजा के पिता की शिकायत पर गौरव व विपुल नामक दो युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस संबंध में 13 जून को उक्त आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। मामले में मुख्य आरोपी गौरव की तलाश में सीआईए पलवल की टीम जुटी हुई थी।
डीएसपी संदीप मोर ने बताया कि 23 जून को सीआईए की टीम ने आरोपी गौरव व चमन को हुडा सेक्टर-2 से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और रिमांड के दौरान गौरव से वारदात में प्रयोग देशी कट्टा व खाली कारतूस, जबकि चमन से वारदात में प्रयोग की गई बाइक बरामद कर ली। पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
No comments :