HEADLINES


More

हरियाणा में 2 सांसद सांसदी के बजाय विधायकी लड़ने के इच्छुक

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 27 June 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सत्तासीन BJP भी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव से ज्यादा लोकसभा पर फोकस कर रही है। यही वजह है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अभी से MP की टिकटों पर मंथन पर शुरू कर दिया है। अभी तक के मंथन में 2 सांसद ऐसे मिले हैं जो सांसदी के बजाय विधायकी लड़ने के इच्छुक हैं।

वहीं 3 मौजूदा सांसद ऐसे भी हैं जो अपने बच्चों को एडजस्ट करने की केंद्रीय नेतृत्व को इच्छा जता चुके हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने 2 सांसदों की टिकट पर कैंची चलाने की तैयारी भी कर रहा है।

हरियाणा में मिशन-2024 के तहत BJP ने एक बार फिर सभी 10 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व के अलावा संघ द्वारा भी सभी सीटों पर सर्वे करवाया जा रहा है। प्रोफेशनल एजेंसी से भी फीडबैक लिए जाने की सूचना है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठक वी सतीश भी हाल ही में हरियाणा दौरे के दौरान फीडबैक लेकर जा चुके हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं व वर्करों से बातचीत के आधार पर भी उन्होंने सांसदों का ‘रिपोर्ट कार्ड’ तैयार किया है।

गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और फरीदाबाद के सांसद और केंद्र में मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने परिवार की अगली पीढ़ी को एडजस्ट करवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके लिए वह सार्वजनिक मंच से भी बयान दे चुके हैं, हालांकि इन दोनों नेताओं को लेकर दिल्ली दरबार में यह चर्चा आम है कि उन्हें फिर से लोकसभा का ही चुनाव लड़वाया जा सकता है।

सोनीपत के सांसद रमेश चंद्र कौशिक अपने बेटे को राजनीति में एक्टिव करना चाहते हैं। वे अपने बेटे को न्यायिक सेवाओं से इस्तीफा दिलवा चुके हैं।


No comments :

Leave a Reply