//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना डबुआ पुलिस टीम ने क्राइम ब्रांच कैट की टीम के साथ सयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए घर से लापता हुई लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि लडकी घर से बिना बताए घर वालो से नाराज होकर चली गई थी। परिजनों के द्वारा लडकी की अपने तौर पर तलाश की लेकिन नही मिलने पर थाना डबुआ में 29 जनवरी को सूचना दी। प्राप्त सूचना पर थाना पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लडकी की तलाश शुरु कर दी। मामले में क्राइम ब्रांच कैट की सहायता से लडकी का बिहार के पटना जिले के सादिकपुर का पता लागा। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर महाबीर मुख्य सिपाही प्रदीप सिपाही विकास को नियक्त किया गया। पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए स्थानिय पुलिस की मदद से लडकी को बरामद कर लिया गया है। लडके से परिजनों के सामने पूछताछ की गई, लडकी ने बताया कि लडकी घर वालो से किसी बात को लेकर नाराज थी। अब वह घर वालो के साथ जाना चहाती है। लडकी को परिजनों के हवाले कर दिया है। लडकी के परिजनों ने पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया है।
No comments :