//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने 15 साल से डकैती के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रामपाल है जो राजस्थान के भरतपुर में स्थित चकघरवारी गांव का रहने वाला है। वर्ष 2008 में तिगांव थाने में डकैती की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने अपने 8 अन्य साथियों के साथ मिलकर तिगांव एरिया में स्थित नीलम भट्टा फतुपुरा पर सो रहे भट्ठे के कर्मचारियों के साथ मारपीट की ओर उन्हें बांधकर 01 ट्रैक्टर ट्रॉली, 02 मोबाइल और गहने लूटे थे। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश की गई। फरीदाबाद पुलिस द्वारा इस मामले में इससे पहले 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जिसमें उमेद उर्फ राजू, धर्मबीर और दीपक का नाम शामिल है। आरोपी रामपाल का भाई राजपाल मर चुका है जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र अदालत में जमा करवाया जा चुका है। इस मामले में अभी चार आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल बदल कर रहने लगे। काफी समय बीतने के पश्चात आरोपी भरतपुर के अपने गांव में रहने लगा था जो किसी काम से फरीदाबाद आया था जिसे गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर फरीदाबाद आते ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ भरतपुर में हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा।
No comments :