HEADLINES


More

स्नेह शिशु विद्या मंदिर की छात्रा अनीशा खातून द्वारा 98% अंक अर्जित करने पर अलंकरण समरोह का आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Saturday 20 May 2023 2 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में स्नेह शिशु विद्या मंदिर ब्राह्मणवाड़ा की छात्रा अनीशा खातून ने 98% अंक अर्जित कर विद्यालय के साथ-साथ अपने शहर बल्लभगढ़ और जिला फरीदाबाद में दूसरा स्थान लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है| इस अवसर पर अलंकरण समरोह का आयोजन किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि युवा नेता हरेंद्र भाटी ने इस शानदार उपलब्धि पर अनीशा खातून को फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर तथा गोल्ड मेडल और सुंदर उपहारों से सम्मानित किया| अनीशा खातून ने गणित तथा फिजिकल विषय में 100 में से 100 अंक तथा अंग्रेजी विषय में 98 हिंदी में 96 विज्ञान में 95 और सामाजिक विज्ञान में 88 अंक लेकर मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज किया| 
अनीशा के साथ-साथ नकुल भारद्वाज ने 92% ,हर्ष मंगला 91%, स्तुति 82% और योगिता ने  81% अंक लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है|
इस अवसर पर भाटी जी ने विद्यालय की खूबियों को दर्शाते हुए और टीचर्स की मेहनत को बताते हुए कहा कि इस तरह की प्रतिभा ऐसे ही विद्यालयों से निकल कर आती हैं| अनीशा ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि आगे उसका सपना डॉक्टर बनकर बेसहारा और गरीबों की सेवा करना है| इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता के साथ-साथ अध्यापिका उषा तोमर, माधवी शर्मा ,भारती सिंगला ,प्रीति गोयल ,धनंजय अग्रवाल , संगीता वर्मा एवं रीता गर्ग ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की| 

2 comments : for स्नेह शिशु विद्या मंदिर की छात्रा अनीशा खातून द्वारा 98% अंक अर्जित करने पर अलंकरण समरोह का आयोजन

  1. My name is nitin iam student of this school class 9th my school is very best best Anisha Khatun is very very good student congratulations 🎉 for this rank Anisha Khatun

    ReplyDelete
  2. Congratulations bacho ase aage bado or apne school ka naam roshan karo

    ReplyDelete