HEADLINES


More

6 यूट्यूब पत्रकारों ने आटा चक्की वाले से जबरन उसूले 50,000, पुलिस में हुई शिकायत

Posted by : pramod goyal on : Saturday 27 May 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के एक थाने में छह यूट्यूब पत्रकारों के खिलाफ पुलिस में एक व्यक्ति ने शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि खबर चलाने के नाम पर दबाव देकर ₹50000 जबरन वसूली की है।आरोपी ने फिलहाल थाने में शिकायत दे दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 6 यूट्यूब प

त्रकार जिनमें से एक पत्रकार काफी चर्चा में रहता है। इसके अलावा पांच अन्य के खिलाफ एक आटा चक्की वाले ने शिकायत दी है। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 6 लोगों ने जो कि अपने आप को पत्रकार बताते हैं। उन्होंने मुझ पर झूठी खबर चलाकर बदनाम करने के नाम पर जबरन ₹50000 वसूल लिए हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि उस व्यक्ति के पास इनकी वीडियो भी है। हालांकि देर रात सभी थाने में देखे गए थे। वही *सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मुद्दई* *के ऊपर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने की फिराक में पुलिस लगी हुई है*।इसके साथ साथ छह के छह आरोपी भी मुद्दई पर दबाव बना रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि देर रात उस पैसे की भी वापसी कर दी गई है। लेकिन यहां सवाल यह उठता है क्या पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर शिकायत दर्ज करेगी या फिर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा। यह देखने का विषय है। *लेकिन आपको पुनः बता दें छह के छह यूट्यूब पत्रकार कल देर रात थाने में देखे गए थे।

No comments :

Leave a Reply