HEADLINES


More

उपनिरीक्षक प्रदीप मोर के बेटे दीपेश मोर ने 1 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन

Posted by : pramod goyal on : Friday 19 May 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: अग्रसेन पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप मोर के बेटे दीपेश मोर ने तमिलनाडु में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 1 गोल्ड व 3 सिल्वर पदक जीतकर अपने माता-पिता व गुरुजनों सहित पूरे फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने दीपेश को बधाई देते हुए उन्हें गीता पुस्तक भेंट की तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया है।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 12 से 17 मई के बीच तमिलनाडु के तनकाशी जिले के कुट्रालम में आयोजित जूनियर व सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में बॉडिवेट गेम व इक्विपमेंट्स पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 1 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल जीते हैं। इसमें डेड लिफ्ट में गोल्ड, बेंच प्रेस में सिल्वर, स्क्वार्ट में सिल्वर सहित ओवरऑल सिल्वर पदक हासिल किया है। उन्होंने कुल 461.5 किलोग्राम वजन उठाकर यह मेडल अपने नाम किए है। यह पदक जीतने के साथ ही दीपेश ने आगे होने वाले एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई कर दिया है। दीपेश मोर पलवल के जीवन पॉलिटेक्निक में पढ़ते हैं और उनकी कोच रजनी राठी द्वारा उन्हें कोचिंग दी जा रही है। पुलिस आयुक्त को जैसे ही इसके बारे में सूचना मिली उन्होंने दीपेश को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें शाबाशी दी और गीता पुस्तक भेंट करके आगे इसी प्रकार खेलों में फरीदाबाद का नाम रोशन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पदक जीतकर उन्होंने माता-पिता गुरुजनों व सहपाठियों सहित पूरे फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत पर उनके पिता उप निरीक्षक प्रदीप मोर के साथ-साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस को गर्व है। उन्होंने कहा कि वह इसी प्रकार तैयारी करते रहें और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर अपने शहर वासियों को गौरवान्वित करें। इसके साथ ही उन्होंने दीपेश को इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दी।

No comments :

Leave a Reply