HEADLINES


More

आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - योग आयुष्य और आरोग्य प्राप्ति का सहज मार्ग

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 21 June 2022 1 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आई टी तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्राओं ने योगाभ्यास कर सभी को फिट रहने का संदेश दिया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार


मनचंदा ने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का संदेश है मानवता के लिए योग। मनचंदा ने बताया कि योग प्रत्येक युग में प्रासंगिक रहा है और सदैव रहेगा। भारतीय योग को विश्व ने असीमित सफलता मिल रही है। संयुक्त राष्ट्र भी आधिकारिक स्तर पर सभी देशों से योग के प्रचार और प्रसार की सहमति व्यक्त कर चुका है। आज वैश्विक स्तर पर भारतीय योग का व्यापार खरबों रुपयों से भी अधिक पहुंच चुका है और निरंतर वृद्धि प्राप्त कर रहा है। भारतीय संस्कृति में सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे भवन्तु निरामया के सिद्धांत पर अग्रसर होकर योग को विश्व कल्याण के लिए उत्तरोत्तर समायोजन के लिए कृत संकल्पित है।योग सम्पूर्ण जगत को आहार शुद्धि, विचार शुद्धि, भाव शुद्धि और सह अस्तित्व द्वारा एकता के सूत्र में पिरोने में समर्थ है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि योग द्वारा उत्तम स्वास्थ्य, निरोगी काया, आयुर्वेद और आध्यात्मिक जीवन शैली के अनुरूप जीवन पद्धति विकसित करना बहुत ही सरल हो जाता हैं। योग विज्ञान में व्यायाम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्तियों को उन्नत करने की क्षमता निहित है। हमारे देश के यशस्वी और तेजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी योग विद्या और भारतीय संस्कार, भारतीय संस्कृति, भारतीय जीवन मूल्यों और अनुशासन के वैश्विक प्रसार के लिए कार्यरत एवं प्रतिबद्ध हैं। देश में पतंजलि संस्थान, भारतीय योग संस्थान एवं अनेकों संस्थानों द्वारा नियमित रूप से अधिकाधिक संख्या में जनसहयोग द्वारा सभी को नियमित योग कर निरोग रहने के लिए प्रेरित किया गया है। नियमित योग से आयुष्य और आरोग्य प्राप्ति कठिन कदापि भी नही है। योग सहज सिद्धि मार्ग है। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, शारीरिक शिक्षा अध्यापिका मंजू एवम विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड सदस्य छात्राओं तथा अध्यापिकाओं द्वारा आज विशेष रूप से विशेष योगाभ्यास कर सभी को योग को नियमित रूप से करने, अपनाने और पनपाने के लिए प्रेरित भी किया गया।

1 comments : for आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - योग आयुष्य और आरोग्य प्राप्ति का सहज मार्ग

  1. Microgaming – One of the world’s largest 카지노사이트 suppliers of online gambling software and games, Microgaming have created over 500 online real money and free slots, and release new slots each month. Penny slots permit you to play a slot machine for as little as a penny per payline. Most penny slots supply adjustable coin values, enabling you to pick out} the stakes that suit your finances. Many have a number of} paylines, so in most cases, it costs more than 1p per spin to play with all guess traces active.

    ReplyDelete