फरीदाबाद लॉयर्स क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। टूर्नामैंट के आयोजक एडवोकेट हरबंस गोदारा रहे। टूर्नामैंट में बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान के0पी0 तेवतिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। प्रधान के0पी0 तेवतिया ने सभी अधिवक्ता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियागिता में हार-जीत का होना तय है परन्तु हार को हार न मानकर भविष्य में जीत की ओर अग्रसर रहें। प्रधान ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बार की ओर से 21000 रूपए देने की घोषणा की। टूर्नामैंट में विशिष्ठ अतिथि के रूप पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव, एडवोकेट सन्दीप पाराशर महासचिव बार एसोसिएशन फरीदाबाद, एडवोकेट जे0पी0 अधाना पूर्व प्रधान बार एसोसिएशन फरीदाबाद, एडवोकेट राजेश बैसला पूर्व महासचिव बार एसोसिएशन फरीदाबाद, एडवोकेट धर्मवीर डागर, एडवोकेट संजीव अत्री, एडवोकेट कुंवर राकेश, एडवोकेट प्रमोद भारद्धाज, एडवोकेट महेन्द्र गर्ग, एडवोकेट हमेराज कपासिया, एडवोकेट विकास अधाना, एडवोकेट हिमांशु तेवतिया, एडवोकेट टीका डागर, एडवोकेट गुलाब रावत, एडवोकेट रविन्द्र अहलावत, एडवोकेट सतेन्द्र भड़ाना सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
फरीदाबाद लॉयर्स क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया गया
Posted by :
pramod goyal
on :
Monday, 18 April 2022
0
comments
//# Adsense Code Here #//
No comments :