HEADLINES


More

कब्जाधारियों के साथ मिलीभगत करके गलत इंद्राज करने के मामले में आरोपी पटवारी को आर्थिक अपराध शाखा ने किया गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 20 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः* पुलिस कमिश्नर श्री विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी फरीदाबाद की टीम ने पटवारी द्वारा सरकारी जमीन का गलत इंद्राज करने के मामले में आरोपी पटवारी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी

देते हुए बताया कि आरोपी पटवारी का नाम प्रतीक है जो हरियाणा के जींद जिले का निवासी है और फिलहाल फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर में रह रहा था। वर्ष 2019 में आरोपी राजस्व विभाग में बतौर पटवारी नियुक्त था। यह मुकदमा वर्ष 2019 में भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468, 471 तथा 420 की धाराओं के तहत पुलिस थाना सूरजकुंड में दर्ज किया गया था। नगर निगम कार्यालय से प्राप्त शिकायत के अनुसार मौजा लक्कड़पुर में नगर निगम की 06 कनाल 08 मरला जमीन को कब्जाधारियों के साथ मिलीभगत करके गलत तरीके से इंद्राज की गई थी जिसके आधार पर अवैध कब्जा धारी उक्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। फरीदाबाद की आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में आरोपी पटवारी के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे कल दिनांक 19 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें मामले में गहनता से जांच करके इसमें शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

No comments :

Leave a Reply