HEADLINES


More

नीरज शर्मा को नमूना कहे जाने के विरोध में उपायुक्त फरीदाबाद को राष्ट्रपति के नाम सौंपा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ ज्ञापन

Posted by : pramod goyal on : Monday 4 April 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 जिला फरीदाबाद में सर्व ब्राह्मण समाज महासभा के अन्तर्गत NIT विधानसभा फरीदाबाद की सभी ब्राह्मण संस्थाओं के प्रधानों ने विधायक पंडित नीरज शर्मा को नमूना कहे जाने के विरोध में उपायुक्त फरीदाबाद को राष्ट्रपति के नाम सौंपा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ ज्ञापन! इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फरीदाबाद NIT 86 के विधायक पंडित नीरज श


र्मा ने विधान सभा मे मांग उठाई थी की नगर निगम फरीदाबाद में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर जिन्होंने भी जनता का पैसा हड़पा उसके दोषियों को सजा दी जाए इस पर मुख्यमंत्री ने जांच करवाने की बजाए नीरज शर्मा को नमूना बोल सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई! सभी साथियों ने गहरा रोष प्रकट कर सरकार को चेताया कि मुख्यमंत्री अपने शब्दों को वापिस ले विधायक से माफी मांगे नही तो प्रदेश स्तर पर सरकार का भारी विरोध जारी रहेगा! इस अवसर पर श्री सत्यप्रकाश कौशिक जी (प्रधान, श्री परशुराम सेवादल), श्री जगदीश चन्द कौशिक जी (प्रधान, श्री ब्राह्मण सभा सैक्टर-55), श्री तुलाराम शास्त्री जी (महासचिव, आदि गौड ब्राह्मण युवा समाज), श्री विनोद भारद्वाज जी (प्रधान, ऊँ श्री ब्राह्मण समाज), श्री रामकुमार कौशिक जी(प्रधान सर्व ब्राह्मण संघ), श्री राजेन्द्र भारद्वाज जी (प्रधान, मैथिल ब्राह्मण सभा), श्री रमेश भारद्वाज जी( प्रधान, गौड ब्राह्मण सभा, सैक्टर-55), श्री कन्हैया लाल वशिष्ठ जी एडवोकेट, श्री महेश चन्द वशिष्ठ जी, राजेश शर्मा जी, श्री शैलेन्द्र उपाध्याय जी, श्री धर्मवीर एडवोकेट जी, श्री घनश्याम शर्मा जी व राहुल भारद्वाज जी उपस्थित रहे!

No comments :

Leave a Reply