HEADLINES


More

फरीदाबाद तथा दिल्ली पुलिस आपस में समन्वय स्थापित कर मिलकर कसेगी अपराधियों पर शिकंजा

Posted by : pramod goyal on : Friday 1 April 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: शातिर अपराधियों पर हरियाणा व दिल्ली पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर करेगी कार्रवाई । इसके लिए फरीदाबाद के दिल्ली के साथ सके एरिया में तैनात पुलिस अधिकारियों की एक बैठक पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 21 सी में पुलिस आयुक्त व विकास कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें फरीदाबाद की तरफ से डीसीपी हेड क्वार्टर नीतीश अग्रवाल, जयवीर राठी डीसीपी बल्लबगढ़, नरेन्द्र कादियान डीसीपी क्राइम, सुरेन्द्र कुमार डीसीपी ट्रैफिक,


नहूं जिले के एसपी वरण सिंगला, एसीपी हेड क्वार्टर विष्णु दत्त, देवेन्द्र कुमार एसीपी सराय, महेन्द्र वर्मा एसीपी ओल्ड, सत्यपाल एसीपी सेन्ट्रल, सुखबीर सिंह एसीपी बड़खल, दलबीर सिंह एसीपी मुजेसर,मुनिष सहगल एसीपी बल्लबगढ़, सुरेन्द्र कुमार एसीपी तिगांव, विनोद कुमार एसीपी आदर्श नगर, भगत राम एसीपी ट्रैफिक, पलवल जिले के डीएसपी शिवचरण एसएचओ सुरजकुण्ड, एसएचओ धौज, एसएचओ सराय, एसएचओ पल्ला, एसएचओ ट्रैफिक, एसएचओ मैट्रो मौजूद रहे।

बैठक में दिल्ली पुलिस के साउथ रेंज की ज्वाइंट सीपी मीनू चौधरी, एडिशनल सीपी ट्रैफिक शिबेश सिंह, डीसीपी साउथ बेनिता जयकर, डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे, एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट सुरेंद्र चौधरी सहित बॉर्डर एरिया के एसीपी व थानों के एसएचओ मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply