HEADLINES


More

प्रसाद के नाम पर भक्तों को पिला दी नशीली फ्रूटी, 10 बच्चों समेत 28 की तबीयत बिगड़ी

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 13 April 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम जिले लोगों को फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिला दिया गया. जिससे मेले में आए 28 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इन सभी को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इन 28 लोगों में 10 बच्चे भी शामिल हैं. फरुखनगर के मुबारिकपुर में माता का मेला लगा था. बीमार लोगों को कल देर रात सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां शुरुवाती इलाज के बाद सभी की हालात पहले से बेहतर हैं. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने की मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.

बता दें कि नवरात्रों के बाद मुबारकपुर में माता का मेला लगता है. इस मेले में राज्य के अलग- अलग जिले से लोग यहां पहुंचते हैं. बेहोश हुए लोगों में अधिकांश हरियाणा के जींद जिले से आए थे. देर रात जब यह लोग माता के दर्शन कर मंदिर के पास ही सो रहे थे तो उसी दौरान एक व्यक्ति ने इन लोगों को प्रसाद के रूप में फ्रूटी दे दी. लोगों ने जैसे ही फ्रूटी को पिया वह कुछ ही देर में सुध-बुध खो बैठे.


No comments :

Leave a Reply