//# Adsense Code Here #//
तीसवें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स मेले में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कम सचिव डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी फरीदाबाद श्री मंगलेश कुमार चौबे के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा के निर्देश में हरियाणा लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के स्टॉल पर जस्टिस फार ऑल विषय पर रंगोली सजा कर मेले
देखने वाले और भ्रमण करने वाले सभी जनों को न्याय सभी के लिए का संदेश दिया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड की सदस्य छात्राएं शिक्षा विभाग, फरीदाबाद प्रशासन एवं लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के दिशानिर्देश में विभिन्न अवसरों पर आकर्षक रंगोली सजा कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। विद्यालय परिवार उन सभी छात्राओं और अध्यापकों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत कर आभार व्यक्त करता हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि गत वर्षों से विद्यालय की छात्राएं सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स मेले में विधि साक्षरता स्टॉल पर तथा शिक्षा विभाग के स्टॉल पर रंगोली बना कर दूसरों को जागरूक कर रहे हैं। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विद्यालय की गतिविधि कॉर्डिनेटर गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर, अध्यापिका ममता, अध्यापिका ऋतु तथा अध्यापिका वनिता और अन्य सभी अध्यापकों के सहयोग से सामूहिक सहयोग से छात्राओं को प्रतिभागिता के लिए प्रेरित किया जाता है। आज भी विद्यालय से जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्राएं कोमल, सुमनलता, प्रिया, संजना, ज्योति, शालिनी, पूजा और अध्यापिका ऋतु और वनिता ने विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉल पर एसेस टू जस्टिस न्याय सबके लिए एसेस टू जस्टिस और लीगल एड वर्किंग टुवर्ड्स जस्टिस फार ऑल विषय पर रंगोली सजाई। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने रंगोली बनाने वाली समस्त टीम, अध्यापकों और छात्राओं का सुंदर और मनमोहक रंगोली बनाने के लिए दिल की गहराइयों से अभिवादन किया।उन्होंने लीगल सर्विसेज अथॉरिटी फरीदाबाद के पैनल अधिवक्ता रविंद्र और चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट श्री मंगलेश कुमार चौबे एवम उन की समस्त टीम का भी बहुत बहुत आभार और धन्यवाद प्रकट किया।
No comments :