HEADLINES


More

शराब पीकर वाहन चलाना मंहगा पड़ सकता है होली पर

Posted by : pramod goyal on : Thursday 17 March 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 होली के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी भी पुलिस ने कर ली है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि शहर की सड़कों पर 3000 पुलिसकर्मी होली पर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही वाहन चेकिंग और ड्रंकन ड्राइव अभियान चलेगा। पुलिस की कोशिश रहेगी कि सड़क पर कोई हुड़दंग न हो। बाजार में निगरानी के लिए क्राइम ब्रांच तैनात होगी। इसके अ


लावा पुलिस ड्रंकन-ड्राइव अभियान चलाएगी। मतलब कि शराब पीकर वाहन चलाना मंहगा पड़ सकता है.

 होली पर पुलिस शहर के अंदर और सूरजकुंड रोड पर  जगहों पर नाके लगाएगी। इन नाकों पर खासकर हुड़दंग करने वाले बाइकर्स को रोका जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगीा पार्क से लेकर सेक्टर व मार्केट में महिला सुरक्षा के लिए हर महिला थाने में दो-दो दुर्गा शक्ति पीसीआर होली वाले दिन रिजर्व रहेंगी। इसके साथ ही विमिन हेल्पलाइन 1091 व एफआईआर ऐप के साथ दुर्गा शक्ति ऐप को इन पीसीआर से जोड़ा जाएगा
इस मौके पर डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि रंगों के त्यौहार पर लोगों को हंसी खुशी से इस त्यौहार को मनाना चाहिए. सभी देशवासियों को डीसी जितेंद्र यादव ने होली के त्यौहार की बधाई दी और साथ ही साथ सभी को यह हिदायतें दी कि कोई किसी को होली के त्यौहार पर तंग ना करें और हुड़दंग ना काटे साथ ही साथ उन्होंने युवाओं को बताया कि किस तरीके से उन्हें प्यार के साथ होली का त्योहार मनाना चाहिए और लोगों की भावनाओं के साथ नहीं बल्कि रंगों के साथ होली खेलनी चाहिए. डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि होली और मोहर्रम सभी त्योहार भाईचारे के प्रतीक है इस दिन सभी लोगों को आपस में गले मिलकर त्योहारों को हंसी खुशी से मनाना चाहिए.

No comments :

Leave a Reply