HEADLINES


More

शिव महापुराण कथा के सातवें दिन एडवांस मैग्नेटिक थेरेपी कैम्प तथा नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 27 March 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 27 मार्च। महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा महाराजा अग्रेसन भवन सैक्टर-19 के विशाल प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के सातवें दिन कथा के साथ-साथ एडवांस मैग्नेटिक थेरेपी कैम्प तथा नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।

कथा व्यास महंत श्री राधेश्याम व्यास जी महाराज ने कथा श्रवण करने

आए श्रद्धालुओं को कार्तिक जन्म किस के गर्भ से हुआ था, छह मुख व एक मास कार्तिक व्रत क्यों व कैसे करेगें, गणेश जन्म किस के मेल से हुआ, शिव ने सिर क्यों काटा, हाथी का सिर ही क्यों लगाए असली सिर कहां गया, गणेश व्रत में चन्द्र दर्शन क्यों, दीपावली पूजन में लक्ष्मी के साथ गणेश पूजन क्यों, दीपावली पूजन की सही एवं फलदायी विधि कौन सी है, गणेश जी को चूहे की सवारी क्यों, कहां कब मिली, आशीर्वाद में प्राप्त फूल व माला का क्या प्रयोग करें के बारे में विस्तार से बताया।

महाराजा अग्रेसन विवाह सेवा समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने बताया के रोजाना शरीर में नसे जो ब्लॉक हो जाती हैं। उनको खोलने के लिए एडवांस मैग्नेटिक थेरेपी का भी कैंप प्रथम दिन से आयोजन सरदार देवेंद्र सिंह तथा तारा नेत्रालय के सहयोग से भी नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन कया गया। जिसमें लगभग 200 लोगों ने नेत्रों की जांच करवाई।
कथा में मुख्य रूप से महाराजा अग्रेसन विवाह सेवा समिति के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल, संरक्षक अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोहरलाल सिंघल, उपाध्यक्ष इन्द्रपाल गर्ग, आशा रानी, रजत गोयल, पवन गर्ग, अनिल गुप्ता चांदी वाले, राम किशोर अग्रवाल, वेद बंसल, श्री किशन गोयल मेंहदी वाले, नरेश गुप्ता कालका, मांगेराम गुप्ता टोहाना, बाल किशन मंगला सैक्टर-30, मास्टर दुलीचंद, निर्वतमान पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल, मनोज कंसल बदरपुर, श्याम सुन्दर मित्तल सैक्टर-16 ए, के.के. मित्तल हिसार, दिनेश गर्ग बल्लबगढ़, जितेन्द्र गर्ग बल्लबगढ़, सुरेन्द्र बंसल दिल्ली, केवल कृष्ण बंसल, लक्ष्मी नारायण मित्तल, केसी कंसल पूर्व चीफ इंजीनियर, अन्र्तराष्ट्रीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के अलावा महिला एवं पुरूषों ने कथा का श्रवण किया।

No comments :

Leave a Reply