HEADLINES


More

बल्लभगढ़ में बढ़ता जा रहा है प्राइवेट बस और ऑटो चालकों का आतंक

Posted by : pramod goyal on : Friday 4 March 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में आए दिन प्राइवेट बस और ऑटो चालकों का आतंक बढ़ता जा रहा है प्राइवेट बस चालक रोड पर बस खड़ी करके सवारियां भरते हैं जिसके चलते आम लोगों को जाम जैसी दिक्कतों से जूझना पड़ता है हालाकी पुलिस द्वारा और आरटीओ विभाग द्वारा लगातार प्राइवेट बस और ऑटो चालकों के चालान किए जाते हैं बावजूद इसके लगातार प्राइवेट बस चालक और ऑटो चालक अपनी मनमानी करते हैं जिनकी वजह से रोड पर जाम लगने के साथ-साथ हरियाणा रोडवेज के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगता है।।

 वैसे तो हरियाणा सरकार हरियाणा रोडवेज

सुविधा को बेहतर करने में लग रही है परंतु हरियाणा रोडवेज की बसों को जब पर्याप्त सवारी ही नहीं मिलेंगी तो ऐसे में हरियाणा रोडवेज को हर साल लाखों करोड़ों रुपए का घाटा झेलना पड़ता है की खास वजह है लगातार बढ़ रही प्राइवेट बस और ऑटो चालकों की मनमानी जिनकी वजह से रोड के ऊपर जाम तो लगता ही है पर साथ ही प्राइवेट बस चालक तमाम सवारियों को भरकर ले जाते हैं और हरियाणा रोडवेज की बसों के लिए पर्याप्त सवारी नहीं मिल पाती जिसकी वजह से हर साल हरियाणा रोडवेज को लाखों करोड़ों रुपए का घाटा होता है वही बस स्टैंड चौकी इंचार्ज उमेश कुमार की माने तो पुलिस और आईटी विभाग आए दिन 10 से 15 प्राइवेट बसों का चालान करते हैं बावजूद उसके प्राइवेट बस चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आते और आज भी कई बसों के पोस्टल चालान भी किए गए हैं तो साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के भी कई चालान पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं रोड पर बस खड़ी होने से लोगों को जाम की समस्या से योजना पड़ता है इसी के चलते हर रोज उनके चालान किए जाते हैं ताकि रोड पर जाम ना लगे।।

No comments :

Leave a Reply