//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद
सेक्टर-15 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय से ससम्मान अंग्रेजी प्रवक्ता सुषर्मा शर्मा को भावभीनी विदाई दी। 26 साल की सेवाकाल के
बाद आज उंनके सम्मान में सेक्टर-11 मुख्य रोड स्थित साजन वाटिका में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में शिक्षाविद के अलावा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदृभाषी, सहृदय एवं समर्पित शिक्षक बताया।
बाद आज उंनके सम्मान में सेक्टर-11 मुख्य रोड स्थित साजन वाटिका में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में शिक्षाविद के अलावा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदृभाषी, सहृदय एवं समर्पित शिक्षक बताया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एवं परवाज गजल के अध्यक्ष अजय सिंह अज्ञात ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते रहे हैं। उन्होंने अंग्रेजी प्रवक्ता सुषमा शर्मा से आग्रह किया कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को नई दिशा देने का काम करें, ताकि इससे हमारा समाज सशक्त और मजबूत हो सके।
इससे पहले सेक्टर-15 स्थित राजकीय विद्यालय परिसर में स्कूल की ओर से विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अंग्रेजी प्रवक्ता सुषमा शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। मंच संचालक प्रवक्ता नरेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल जयप्रकाश ने कहा कि कहा कि अंग्रेजी प्रवक्ता सुषमा शर्मा ने कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका के रूप में अपनी भूमिका निभाई। इन्होंने कठिन परीश्रम कर अपने अध्यापन कार्य में एक उदाहरण पेश किया। उन्होंने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आदर्श शिक्षक की कमी विद्यालय परिवार को हमेशा खलेगी। इस मौके पर मिडल स्कूल हेड नीलम अरोड़ा, ऊषा, जगमोहन व प्रवक्ता गिर्राज समेत शिक्षकों ने प्रवक्ता सुष्मा शर्मा कौशिक को गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया। विदाई समारोह में प्रवक्ता सुष्मा शर्मा के साथ उनके पति एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ प्रबंधक महेश कौशिक, शिक्षाविद एवं एसएन भारद्वाज, टीसी पाराशर, हरियाणा संस्कृत विद्यापीठ की अंग्रेजी प्रवक्ता ऊषा पंडित, हर्ष कौशिक, सीपी शर्मा, आरूषि, कपिल, ज्योति, ऋत्विका एवं तरूणिमा के अलावा स्कूल के शिक्षकगण ऊषा, व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस दौरान उनका स्कूल व साजन वाटिका में पहुंचने पर ढोल नंगाड़े स्वागत किया। इस दौरान कवि एवं शिक्षाविद एसएन भारद्वाज ने हमारे परिवार की सुषमा पढ़ी...नामक कविता गाकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
भावुक पल में दिखी अंग्रेजी प्रवक्ता ने जताया आभार
सेवानिवृत्त शिक्षिका सुषमा शर्मा समारोह के दौरान भावुक हो उठे। उन्होंने उपस्थित सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज उन्हें जो सम्मान दिया उसे कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ससम्मान गिफ्ट भेंटकर सम्मानित किया। दरअसल, 26 साल की सरकारी सेवा के बाद सेवानिवृत्त किसी भी कर्मचारी के लिए एक भावुक पल होता है. हो भी क्यों न, सेवा पूर्ण करना एक सम्मान है, जिसकी तमन्ना सभी कर्मचारियों को होती है।
No comments :