HEADLINES


More

पुलिस चौकी सेक्टर 11 टीम की सतर्कता तथा सूझबूझ द्वारा पाया आग पर काबू, पीएनजी गैस पाइप लाइन लीक होने से लगी थी आग

Posted by : pramod goyal on : Saturday 19 March 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः- 19 मार्च को रात्रि के समय सेक्टर 11डी के एक घर में पीएनजी गैस पाइप लाइन लिक होने से आग आग लगी थी।  पुलिस चौकी सेक्टर 11 टीम  ने आग पर  काबू पा लिया और लोगों की जान-माल सुरक्षित करने में सफल रही। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने घटना की जा

नकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 11 डी रिहायशी क्षेत्र में अदानी ग्रुप की पीएनजी गैस पाइपलाइन से सप्लाई की जाति है। जोकि पीएनजी गैस  पाइपलाइन के कनेक्शन में लीकेज होने से आग लग गई थी। जिसकी सूचना पुलिस चौकी सेक्टर 11 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को मिली जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सुचना देकर  2 गाड़ी फायर बिग्रेड मोका पर बुलवाई वा अडानी गैस से सम्पर्क करके इंजीनियर को बुलवाया गया वा स्वयं ERV 201 को साथ लेकर अपनी टीम के साथ मोका पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसके साथ ही उन्होंने लाउडस्पीकर का प्रयोग करके आम नागरिकों को वहां से दूर पहुंचाया ताकि किसी को जान या माल की क्षति न पहुंचे। वहां पर मौजूद गाड़ियों तथा अन्य आवश्यक संसाधनों को घटनास्थल से कुछ दूरी पर ले जाकर उनकी सुरक्षा की गई। सेक्टर 11डी में रहने वाले लोगों ने पुलिस द्वारा आग पर काबू पाने के इस त्वरित व साहसिक कदम उठाने के लिए लोगों ने फरीदाबाद पुलिस का आभार जताया व पुलिस टीम को धन्यवाद कहा।

No comments :

Leave a Reply