HEADLINES


More

नकली सीबीआई अधिकारी बनकर ऑफिस में की तलाशी के नाम पर लूटपाट

Posted by : pramod goyal on : Sunday 20 February 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद। नकली सीबीआई अधिकारी बनकर ऑफिस में की तलाशी के नाम पर लूटपाट।  घटना सेक्टर 9 की है, जहां सैनिक कॉलोनी निवासी अंकित सप्रा के फाइंनेस कार्यालय में दो व्यक्ति सीबीआई अधिकारी बनकर जबरन घुस आये। अंकित की गैर हाजरी में नीचे रहने वाले मकान मालिक ने कहा कि वे ऑफिस के मालिक को बुला लेते है।  लेकिन वे नहीं माने और जबरन कार्यालय में घुसकर जाँच करने लगे।  इसपर पर मकान मालिक ने इसकी सूचना अंकित को दी। कार्यालय संचलाक अंकित सप्रा के मोके पर पहुंचने पर उसे उनमे से एक व्यक्ति, जिसका नाम रौनक राठौर बताया गया है,


 जाना पहचना नजर आया।  लेकिन उसके यह बताने कि उसका साथी सीबीआई अधिकारी है, अंकित भी चुप हो गया। दोनों ने वहां तलाशी के नाम पर जरुरी कागजात और नकदी उठा ली और चलते बने।  अंकित सप्रा द्वारा उनसे कार्यालय का पता पूछने पर, बताया गया पता गलत पाया गया।  सेक्टर 8 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की खोज शुरू कर दी है। 

No comments :

Leave a Reply