HEADLINES


More

एक इंच जमीन पर भी कब्जा नही होने देंगे: मूलचंद शर्मा

Posted by : pramod goyal on : Sunday 20 February 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 बल्लभगढ़, 20 फ़रवरी। बल्लभगढ के कल्पना चावला सिटी पार्क में रविवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आम जनता के लिए पुस्तकालय का लोकार्पण  किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरों की जमीन पर कब्जा करना ,पार्क और जोहड़ पर कब्जा करने वालो को भगवान कभी माफ़ नही करता। उन्होंने कहा कि बल्लबगढ में सरकारी जमीनों को कब्जाने वालों पर कार्यवाही होगी और वे अपने कार्यकाल में किसी भी हालत में एक इंच जमीन पर भी कब्जा नही होने देंगे। परिवहन मन्त्री ने खुले मंच से कब्जाधारियों से कहा कि वे या तो सरकारी जमीनों को वापिस सरकार को दान कर दे नही तो सरकार अपने हिसाब से अपनी जमीनों को लेना जानती है। उन्होंने मंच के माध्यम से कहा कि पूर्व की विधायक रही बहन शारदा राठौर ने अपने 10 साल में इस पार्क को बचाने के कुछ नही किया। उन्होंने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा यह पार्क यही रहेगा। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने पार्क में पुस्तकालय के बराबर के कमरे में ही पुलिस बीट बनाई जाएगी। यहाँ पुलिस कर्मियों की तैनाती की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि शहरवासियों की पार्क में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि पार्क में आने वाले चोर और झपटमारों का इलाज किया जा सके।

पार्क में पहुँचने पर शहरवासियों ने परिवहन मंत्री का जोरदार स्वागत शंख ध्वनि के साथ किया। शहरवासियों ने पार्क को कब्जाधारियों से बचाने के लिए परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा और हरियाणा सरकार का धन्यवाद  किया। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बताया कि इस पुस्तकालय पर लगभग 22 लाख की लागत आई है। यह पुस्तकालय पार्क की समिति की देखरेख में रहेगा। यहाँ पार्क में आने वाले लोग इस पुस्तकालय में सामाजिक धार्मिक पुस्तकें पढ़ कर अपना समय बिता पाएंगे।

परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने इस अवसर पर पार्क बचाओ संघर्ष समिति के सभी सदस्यों का शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पार्क बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान सेवाराम वर्मासतप्रकाश शर्माशीला शर्मा,बिशन चंद बंसलभाजपा नेता टिपरचंद शर्माईश्वर दयाल ग़ोयलप्रेम खट्टरराजेन्द्र जैनपारस जैन,बृजलाल शर्माजगत भूराअनंगपाल राठीबुद्धा सैनी योगेश शर्मालखन बैनीवालविनोद गोश्वामी,महेश ग़ोयलप्रताप भाटी,नीलम चौधरीसुषमा यादवमुनेश नरवालगायत्री देवीरवि भगत,सीएल पांडेबबली प्रधानपुष्पा शर्माज्योतिमहावीर सैनी,कैलाश वशिष्ठ,गजेंद्र वैष्णवअनुराग गर्गदीपांशु अरोड़ाराजेश लाम्बाकौशल शर्मागौरव ग़ोयलमहेंद्र वैष्णवशिवराम शर्माजितेंद्र बंसलडॉ मूलचन्द पवारकेएल वशिष्ठयोगेशओमप्रकाश शर्मापवन सैनीअभिषेकराजेश शर्माराजेन्द्र शर्मासतवीर शर्माप्रेम मदानसहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


No comments :

Leave a Reply