HEADLINES


More

जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे

Posted by : pramod goyal on : Saturday 19 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 19 फरबरी जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल फरीदाबाद ने  आंगनवाड़ी वर्करो और सहायिकाओं की मांगों के समर्थन में और फरीदाबाद की सड़कों की खस्ता हालत को सुधारने की मांग को  लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त, फरीदाबाद, को अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। यह जानकारी जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल के कन्वीनर वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने दी। ज्ञापन देते समय इंटक


के श्री हुकमचंद बेनीवाल, एटक के बिशंबर सिंह, एचएमएस के आरडी यादव,सीटू के निरंतर पाराशर, एआईसीटी यू के कॉमरेड जवाहर लाल उपस्थित थे। ज्ञापन में बताया गया कि 8 दिसंबर से प्रदेश के तमाम आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर अपनी जायज मांगों की प्राप्ति के लिए हड़ताल कर रही हैं। लेकिन सरकार मांगों को लागू करने के बजाए परियोजना अधिकारियों को वर्करों और सहायिकाओं की सेवाएं बर्खास्त करने के निर्देश दे रही है। इतना ही नहीं कई वर्करों और सीटू के नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे भी बनाए गए हैं। जॉइंट ट्रेडिंग काउंसिल ने सरकार से आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को शीघ्र लागू करने की मांग की है। दूसरे ज्ञापन में फरीदाबाद की खस्ताहाल सड़कों का उल्लेख करते हुए बताया गया। कि सभी सेक्टरों और रिहायशी इलाकों की सड़कें खराब हैं। नगर निगम फरीदाबाद और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी इन सड़कों की रिपेयरिंग नहीं करते हैं।इसकी वजह से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शहर के मुख्य मार्गों में गहरे खड्डे बने हुए। कई जगह दुर्घटनाएं भी हुई है।फिर भी प्रशासन के अधिकारी सड़कों की मरम्मत के कार्य शुरू नहीं किए जा रहे हैं। तीसरे ज्ञापन में वर्लपूल कंपनी में  मजदूरों के वेतन कटौती का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने बताया कि 26और 27 जनवरी को 2 दिन का वेतन कंपनी के प्रबंधकों ने मजदूरों को बगैर बताए काट दिया। इस कटौती के मुद्दे पर जानकारी लेने फैक्टरी के गेट पर श्री नरेश कुमार यूट्यूबर गए। तो फैक्ट्री प्रबंधन ने मूजेश्वर थाने की पुलिस को बुलाकर उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें 24 घंटे नाजायज पुलिस हिरासत में रखा गया।जॉइंट ट्रेड यूनियन काउंसिल ने पुलिस की एकतरफा कार्रवाई की निंदा करते हुए उपायुक्त महोदय से पीड़ित को न्याय देने की मांग की और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग दोहराई।

No comments :

Leave a Reply