HEADLINES


More

मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में छात्रों को लगी वैक्सीन की दूसरी डोज

Posted by : pramod goyal on : Friday 11 February 2022 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 11 फरवरी : मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के छात्रों को कोवैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई गई। स्कूल में आयोजित इस वैक्सीनेशन शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। इस मौैके पर स्कूल में ही छात्रों ने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया और वैक्सीन लगवाने के बाद छात्रों को आधा घंटे के आब्जर्वेशन में रखा गया। शिविर का आयोजन सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्राचार्य उदय वर्मा ने छात्रों व अभिभावकों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में हमें सकारात्मक दृष्टिकोंण रखने की जरूरत है ताकि हमें कोरोना से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का उत्सा


ह व सहयोग सराहनीय है। इस मौके पर बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने स्कूल परिसर में ही कोरोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करवाने तथा तमाम कोरोना नियमों का पालन करने पर स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब अभिभावक इस बात को लेकर संतुष्ट हैं कि कोरोना को लेकर अब उनके बच्चे काफी हद तक सुरक्षित होंगे। इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों की टीम स्कूल के बाद भी घर पर बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर फीड बैक लेती रही। वहीं वैक्सीन लगवाने आए छात्र-छात्राओं ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड वैक्सीन अवश्य लगाएं ताकि कोरोना के खिलाफ जंग हम जीत सके और कोरोना को हरा सकें।

No comments :

Leave a Reply