HEADLINES


More

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में करवाई जाएंगी कला प्रतियोगिताएं: उपायुक्त जितेंद्र यादव

Posted by : pramod goyal on : Monday, 28 February 2022 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

फरीदाबाद, 28 फरवरी। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कला प्रेमियों के लिए विभिन्न कला विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह प्रतियोगिताएं सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजित की जाएंगी। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला विकास एवं पंचायत विभाग इसमें विशेष तौर पर सहयोग करेगा।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर ने बताया कि  हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं कला परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मंडल स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें निष्पादन एवं दृश्य कला विद्या का आयोजन किया जाएगा।

इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जिला विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा सभी गांवों के धार्मिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों में मुनादी करवाई जा रही है। ताकि अधिक से अधिक लोग इस कला विद्या में शामिल हो सके।


No comments :

Leave a Reply